Wednesday, January 21

‘जहां चार यार मिल जाए’ – टीम इंडिया का पुराना ‘गैंग’ फिर एकसाथ, फैंस हुए रोमांचित

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट के दीवानों के लिए 2000 के दशक की शुरुआत में युवराज सिंह, वीरेंद्र सहवाग, आशीष नेहरा और अजीत अगरकर का नाम सुनते ही यादों की पोटली खुल जाती है। अब ये चारों दिग्गज क्रिकेटर फिर एकसाथ नजर आए हैं और फैंस के दिलों को पुरानी यादों में डुबो दिया है।

This slideshow requires JavaScript.

बॉलीवुड अभिनेता अंगद बेदी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस ‘रियूनियन’ की खास सेल्फी साझा की है। फोटो में स्पोर्ट्स एंकर गौरव कपूर भी नजर आ रहे हैं। अंगद बेदी ने इस सेल्फी के कैप्शन में लिखा, डी बॉयज क्लब, जो खुद ही इन दिग्गजों की मित्रता और टीम इंडिया के उन सुनहरे दिनों की याद ताजा कर रहा है।

फैंस ने इस फोटो को देखकर साल 2002 की नटवेस्ट ट्रॉफी जीत, 2003 का वर्ल्ड कप फाइनल, 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वर्ल्ड कप की यादें ताजा की हैं। ये वही टीम थी, जिसने सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली, अनिल कुंबले, हरभजन सिंह, जवागल श्रीनाथ, जहीर खान और मोहम्मद कैफ जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के साथ भारतीय क्रिकेट को ‘गोल्डन डेज़’ तक पहुंचाया।

अभी इस समय अजीत अगरकर टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर हैं, आशीष नेहरा आईपीएल के दिग्गज कोच माने जाते हैं, युवराज सिंह युवा खिलाड़ियों जैसे अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल के मेंटॉर हैं, जबकि वीरेंद्र सहवाग कमेंट्री बॉक्स में अपनी हाजिरजवाबी और क्रिकेट ज्ञान का सही उपयोग कर रहे हैं।

इस वजह से फैंस ने इसे सोशल मीडिया पर सेल्फी फॉर एजेज कहा है। यह फोटो न केवल पुराने खिलाड़ियों की दोस्ती को दर्शाती है, बल्कि भारतीय क्रिकेट के सुनहरे दौर की यादें भी जीवित कर देती है।

 

Leave a Reply