Thursday, January 22

RTE UP Admission 2026: प्राइवेट स्कूल में फ्री पढ़ाई, फरवरी से शुरू होगा फॉर्म भरने का काम

उत्तर प्रदेश में आर्थिक रूप से कमजोर और वंचित वर्ग के बच्चों के लिए बड़ी खबर है। RTE (Right to Education) 2026-27 के तहत प्राइवेट स्कूलों में 25% सीटों पर मुफ्त प्रवेश मिलेगा। यह प्रवेश प्रक्रिया 2 फरवरी 2026 से शुरू होगी। यूपी बेसिक शिक्षा विभाग ने आरटीई एडमिशन का पूरा शेड्यूल और गाइडलाइन जारी कर दी है।

This slideshow requires JavaScript.

आरटीई क्या है?
RTE यानी शिक्षा का अधिकार। इस कानून के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों को प्राइवेट स्कूल में पढ़ने का अधिकार मिलता है। आरटीई सीटों पर पढ़ाई की पूरी फीस सरकार द्वारा भरी जाती है।

आरटीई यूपी एडमिशन की प्रक्रिया
यूपी बेसिक शिक्षा विभाग के अनुसार, आरटीई एडमिशन की प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी होगी-

  • पहला चरण: 2 फरवरी से 16 फरवरी 2026
  • दूसरा चरण: 21 फरवरी से 7 मार्च 2026
  • तीसरा चरण: 12 मार्च से 25 मार्च 2026

फॉर्म कैसे भरें?
दाखिला पूरी तरह ऑनलाइन होगा। अभिभावकों को यूपी आरटीई वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भरना होगा और सभी दस्तावेज अपलोड करने होंगे। इसके बाद शिक्षा अधिकारी दस्तावेज़ों का सत्यापन करेंगे। योग्य बच्चों को लॉटरी सिस्टम के जरिए चयनित किया जाएगा।

क्लास वाइज उम्र सीमा (Age Limit)

  • नर्सरी: 3-4 साल
  • एलकेजी: 4-5 साल
  • यूकेजी: 5-6 साल
  • कक्षा 1: 6-7 साल

आरटीई एडमिशन के लिए जरूरी दस्तावेज

  • बच्चे के पिता या मां का आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • आवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • पेंशन या दिव्यांग प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • बच्चे का जन्म प्रमाण-पत्र

यूपी बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि RTE कानून के तहत गरीब और वंचित बच्चों को प्राइवेट स्कूल में निशुल्क पढ़ाई का अवसर मिलता है। शिक्षा विभाग पूरी प्रक्रिया पर लगातार निगरानी रखेगा।

 

Leave a Reply