Thursday, January 22

एक्सीडेंट की वजह से इंडस्ट्री नहीं छोड़ी थी: विवेक ओबेरॉय बोले— तीन महीने में सेट पर लौटा, गंभीर चोट के बाद भी कई हिट फिल्में कीं

मुंबई।
अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने उन तमाम अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया है, जिनमें कहा जा रहा था कि एक गंभीर एक्सीडेंट के बाद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना ली थी। विवेक ने साफ कहा है कि हादसा जरूर भयानक था, लेकिन उसी को अपने करियर के ठहराव की वजह बताना पूरी तरह गलत है।

This slideshow requires JavaScript.

20 जनवरी को जारी अपने बयान में विवेक ओबेरॉय ने कहा,
“हाल के दिनों में यह बात फैलाई गई कि एक्सीडेंट के कारण मैं फिजिकली डिमांडिंग रोल्स नहीं कर सकता था और इसलिए मैंने इंडस्ट्री छोड़ दी। यह पूरी तरह सच नहीं है।”

पैर में डली थी 18 इंच की टाइटेनियम रॉड

विवेक ने बताया कि उनका एक्सीडेंट बेहद गंभीर था। इस हादसे में उन्हें कई फ्रैक्चर हुए और सर्जरी के दौरान पैर में 18 इंच की टाइटेनियम रॉड डाली गई थी।
उन्होंने कहा,
“रिकवरी शारीरिक ही नहीं, मानसिक रूप से भी बहुत चुनौतीपूर्ण थी। लेकिन डॉक्टर अनिल ईरानी और उनकी पूरी टीम की बदौलत मैं तीन महीने के भीतर फिर से चलने लगा और एक्शन सीक्वेंस करने लायक बन पाया।”

विवेक ने अपने इलाज और रिहैबिलिटेशन में मदद करने वाले डॉक्टरों का आभार भी जताया।

एक्सीडेंट के बाद भी किया चुनौतीपूर्ण रोल

विवेक ओबेरॉय ने स्पष्ट किया कि यह हादसा उनके करियर में सिर्फ एक अस्थायी रुकावट था।
उन्होंने कहा,
“डॉक्टरों की गाइडेंस और केयर के कारण मैं ‘ओमकारा’, ‘शूटआउट एट लोखंडवाला’, ‘मिशन इस्तांबुल’, ‘प्रिंस’, ‘कृष’ जैसी फिल्मों में चुनौतीपूर्ण भूमिकाएं निभा सका। मैंने अपने काम में कभी कोई समझौता नहीं किया।”

2004 में हुआ था हादसा

गौरतलब है कि विवेक ओबेरॉय का यह एक्सीडेंट 2004 में फिल्म ‘युवा’ की शूटिंग के दौरान हुआ था। एक बाइक हादसे में उनका पैर तीन जगह से टूट गया था। उस वक्त उन्हें अजय देवगन और अभिषेक बच्चन अस्पताल लेकर पहुंचे थे। इलाज के बाद करीब तीन से चार महीने में वे फिर से शूटिंग सेट पर लौट आए थे, हालांकि कुछ फिल्मों की शूटिंग के दौरान वे लंगड़ाते हुए नजर आए।

आने वाली फिल्म

वर्कफ्रंट की बात करें तो विवेक ओबेरॉय आखिरी बार फिल्म मस्ती 4’ में नजर आए थे। अब वे निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म स्पिरिट’ में दिखाई देंगे, जिसमें प्रभास, तृप्ति डिमरी और प्रकाश राज भी अहम भूमिकाओं में हैं।

 

Leave a Reply