Thursday, January 22

‘द 50’ का नया प्रोमो जारी, महल के हर कोने से लेकर खेल के कायदे-कानून तक का खुलासा ड्रामा, हंगामा और लायन का खौफ… जानिए रियलिटी शो में क्या होगा खास

मुंबई।
चर्चित रियलिटी शो ‘The 50’ का नया प्रोमो सामने आ गया है, जिसने दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ा दी है। इस प्रोमो में उस भव्य और आलीशान महल की झलक दिखाई गई है, जहां शो के 50 कंटेस्टेंट्स एक साथ रहेंगे। साथ ही, खेल के अनोखे नियमों और रणनीतियों से भी पर्दा उठाया गया है।

This slideshow requires JavaScript.

प्रोमो की शुरुआत एक रंगीन और एंटीक साज-सज्जा वाले महल से होती है। हर कोना शाही अंदाज में सजाया गया है, जो शो के भव्य स्तर का संकेत देता है। बैकग्राउंड में रहस्यमयी लायन की आवाज गूंजती है—
यहां का बस एक ही नियम होगा कि यहां कोई नियम नहीं होगा।”

यहीं से साफ हो जाता है कि यह शो पारंपरिक रियलिटी फॉर्मेट से बिल्कुल अलग होने वाला है।

ड्रामा और हंगामा— शो के दो रंग

प्रोमो के मुताबिक, ‘द 50’ में खेल के दो मुख्य रंग होंगे— ड्रामा और हंगामा। महल के भीतर एक बड़ा कोर्टयार्ड होगा, जहां सभी अहम टास्क कराए जाएंगे। यहीं तय होगा कि कौन खेल में आगे बढ़ेगा और किसे बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा।

लायन की होगी अहम भूमिका

बिग बॉस की तर्ज पर, इस शो में भी एक शक्तिशाली किरदार कंटेस्टेंट्स पर नजर रखेगा। यहां यह भूमिका लायन निभाएगा, जो न सिर्फ खेल को कंट्रोल करेगा बल्कि फैसलों में भी निर्णायक भूमिका में रहेगा।
इसके अलावा, लायन की एक खास डेन’ (गुफा) होगी, जहां कंटेस्टेंट्स का आमना-सामना कराया जाएगा। माना जा रहा है कि यहीं से गेम में बड़े ट्विस्ट और टर्न आएंगे।

हालांकि, शो के होस्ट को लेकर अब तक सस्पेंस बना हुआ है। फराह खान या अजय देवगन— कौन इस शो की कमान संभालेगा, इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है।

कंटेस्टेंट्स की लंबी-चौड़ी लिस्ट

‘द 50’ में टीवी और सोशल मीडिया की कई चर्चित हस्तियां नजर आएंगी। अब तक सामने आए नामों में
रिद्धि डोगरा, उर्वशी ढोलकिया, शाइनी दोशी, करण पटेल, दिव्या अग्रवाल, फैसल शेख, मोनालिसा, विक्रांत,
साथ ही कंटेंट क्रिएटर दुष्यंत कुकरेजा, अभिनेता-मॉडल रुद्र राणा और सेलिब्रिटी इंटरव्यूअर अहमद अल मरजूकी शामिल हैं।

कब और कहां देख सकेंगे ‘द 50’

यह बहुप्रतीक्षित रियलिटी शो 1 फरवरी से

  • जियोहॉटस्टार पर रात 9 बजे,
  • और कलर्स टीवी पर रात 10:30 बजे प्रसारित किया जाएगा।

निष्कर्ष

भव्य लोकेशन, अनोखे नियम, लायन का दबदबा और 50 कंटेस्टेंट्स की भिड़ंत—
‘द 50’ दर्शकों को ड्रामा, टकराव और मनोरंजन का नया अनुभव देने के लिए पूरी तरह तैयार नजर आ रहा है।

 

Leave a Reply