Thursday, January 22

शिवपुरी में बस कंडक्टर की मारपीट, मासूम बच्चा रोता रहा

 

This slideshow requires JavaScript.

 

शिवपुरी: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में बस में किराए को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि बस कंडक्टर ने महिला यात्री के साथ सरेराह मारपीट कर दी। यह घटना करैरा थाना क्षेत्र की शीतला बस सर्विस की बस क्रमांक एमपी07 पी 2072 में हुई।

 

जानकारी के अनुसार, महिला अपने छोटे बच्चे के साथ बस में सफर कर रही थी। किराए को लेकर बस कंडक्टर महेंद्र रावत, निवासी मसूदपुर, और महिला यात्री के बीच कहासुनी हो गई। नाराज कंडक्टर ने महिला का सामान बस में से बाहर फेंक दिया और उसे धक्का देकर सड़क किनारे पटक दिया। इसके बाद कंडक्टर ने महिला पर हाथ उठाया, जिससे महिला का मासूम बच्चा डर और रोते हुए साइड में खड़ा रहा।

 

घटना का वीडियो किसी राहगीर ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो के सामने आने के बाद महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने बस कंडक्टर के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

 

इस दौरान बस में सवार कई यात्री पूरी तरह मूकदर्शक बने रहे। किसी ने भी महिला को बचाने की कोशिश नहीं की, और न ही कंडक्टर की मारपीट रोकने का प्रयास किया।

 

Leave a Reply