Thursday, January 22

‘बॉर्डर 2’ की एडवांस बुकिंग में रिकॉर्डतोड़ धमाल, 48 घंटे में बिके एक लाख से ज्यादा टिकट ‘धुरंधर’ से शोज छीनने की तैयारी, थिएटरों को मिले सख्त निर्देश

मुंबई।
सनी देओल स्टारर बहुप्रतीक्षित वॉर ड्रामा फिल्म बॉर्डर 2’ रिलीज से पहले ही बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला रही है। एडवांस बुकिंग के शुरुआती 48 घंटों में ही फिल्म के 1 लाख से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं, जबकि प्री-सेल्स के लिए अभी दो दिन और बाकी हैं। इस जबरदस्त रिस्पॉन्स के बीच फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर्स और सिनेमाघरों के बीच टकराव की स्थिति भी बनती नजर आ रही है।

This slideshow requires JavaScript.

23 जनवरी 2026 को रिलीज हो रही ‘बॉर्डर 2’ को लेकर दर्शकों का उत्साह चरम पर है। 1997 की कल्ट क्लासिक ‘बॉर्डर’ के सीक्वल के रूप में यह फिल्म न सिर्फ देशभक्ति की भावना से जुड़ी है, बल्कि गणतंत्र दिवस के आसपास रिलीज होने का फायदा भी इसे मिलने वाला है।

एडवांस बुकिंग के आंकड़े चौंकाने वाले

Sacnilk के मुताबिक, 19 जनवरी से शुरू हुई एडवांस बुकिंग में अब तक 1,06,855 टिकट बिक चुके हैं। इससे फिल्म ने 3.43 करोड़ रुपये की ग्रॉस कमाई कर ली है, जबकि ब्लॉक सीटों को जोड़ने पर यह आंकड़ा 6.68 करोड़ रुपये तक पहुंच जाता है। फिलहाल देशभर में 9,273 शोज के लिए प्री-बुकिंग जारी है, जो रिलीज के करीब आते-आते और बढ़ने की उम्मीद है। फिल्म को 5000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया जा रहा है।

थिएटरों को सख्त निर्देश, दो हफ्ते तकबॉर्डर 2’ का कब्जा

फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर्स ने देशभर के थिएटरों और मल्टीप्लेक्स को एक तरह से आदेशनुमा निर्देश जारी कर दिए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक,

  • सिंगल स्क्रीन थिएटरों में सभी शोज ‘बॉर्डर 2’ को देने होंगे।
  • दो स्क्रीन वाले सिनेमाघरों में सारे शोज इसी फिल्म के होंगे।
  • तीन स्क्रीन वाले मल्टीप्लेक्स में रोजाना कम से कम 12 शो,
  • चार स्क्रीन में 14 शो,
  • पांच स्क्रीन में 16 शो,
  • छह स्क्रीन में 18 शो,
  • और सात या उससे ज्यादा स्क्रीन वाले बड़े मल्टीप्लेक्स में 20 शो प्रतिदिन अनिवार्य किए गए हैं।

इतना ही नहीं, दो हफ्तों तक स्क्रीन लॉक का नियम भी लागू किया गया है, यानी इस अवधि में शोज की संख्या कम नहीं की जा सकेगी।

धुरंधरके लिए बढ़ी मुश्किल

इस आक्रामक रिलीज प्लान का सीधा असर रणवीर सिंह स्टारर ब्लॉकबस्टर धुरंधर पर पड़ सकता है, जो डेढ़ महीने बाद भी करोड़ों में कमाई कर रही है। ‘बॉर्डर 2’ की 3 घंटे 16 मिनट की लंबी रनटाइम के कारण शो गैप बढ़ जाएगा और कई सिनेमाघरों में दूसरी फिल्मों के लिए जगह ही नहीं बचेगी।

ओपनिंग डे पर 35-40 करोड़ की उम्मीद

ट्रेड एनालिस्ट्स का अनुमान है कि सनी देओल की स्टार पावर, हाई-ऑक्टेन एक्शन, INS विक्रांत और हवाई युद्ध जैसे भव्य सीक्वेंस, साथ ही गणतंत्र दिवस का लंबा वीकेंड—इन सभी फैक्टर्स के चलते बॉर्डर 2’ पहले दिन 35 से 40 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर सकती है।

अगर यह रफ्तार बरकरार रही, तो ‘बॉर्डर 2’ हिंदी सिनेमा के इतिहास की सबसे बड़ी और आक्रामक रिलीज में शुमार हो सकती है, जहां थिएटरों में विकल्प कम और ‘बॉर्डर 2’ का दबदबा हर स्क्रीन पर नजर आएगा।

 

Leave a Reply