Thursday, January 22

‘धुरंधर 2’ में दिखेंगे विक्की कौशल! मेजर विहान के रोल में कैमियो, पिछले साल ही पूरी कर चुके हैं शूटिंग

मुंबई।
आदित्य धर के निर्देशन में बनी ब्लॉकबस्टर फिल्म धुरंधर के सीक्वल धुरंधर: रिवेंज को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। चर्चा है कि इस फिल्म में विक्की कौशल भी नजर आने वाले हैं। खास बात यह है कि उन्होंने अपने हिस्से की शूटिंग पिछले साल 2025 में ही पूरी कर ली थी, हालांकि मेकर्स ने अब तक इस पर आधिकारिक मुहर नहीं लगाई है।

This slideshow requires JavaScript.

फिल्म धुरंधर ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन किया था। 47 दिनों में फिल्म ने भारत में 828.10 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया, जबकि वर्ल्डवाइड कमाई 1287 करोड़ रुपये तक पहुंच गई। इसी जबरदस्त सफलता के बाद इसका सीक्वल ईद के मौके पर 19 मार्च को रिलीज होने जा रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विक्की कौशलधुरंधर 2’ में कैमियो करते नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि वह अपनी सुपरहिट फिल्म उरी: सर्जिकल स्ट्राइक के चर्चित किरदार मेजर विहान शेरगिल के रूप में दिखाई देंगे। उनके कैमियो में कुछ दमदार एक्शन सीक्वेंस भी शामिल हैं।

सूत्रों का कहना है कि निर्देशक आदित्य धरधुरंधर यूनिवर्सतैयार करने की योजना पर काम कर रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने अलग-अलग फिल्मों की कहानी होते हुए भी उरी के ट्रैक को बेहद सूझबूझ से धुरंधर 2’ की कहानी में पिरोया है। हालांकि यह अभी साफ नहीं है कि रणवीर सिंह और विक्की कौशल एक साथ स्क्रीन शेयर करेंगे या नहीं।

वहीं, अक्षय खन्ना दूसरे पार्ट में केवल फ्लैशबैक सीन में नजर आएंगे, क्योंकि पहले भाग में उनके किरदार की मौत हो चुकी थी। उन्होंने भी अपनी शूटिंग पूरी कर ली है।

फिल्म में रणवीर सिंह, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, राकेश बेदी और सारा अर्जुन अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। धुरंधर: रिवेंज की कहानी ल्यारी पर हमजा के कब्जे और उससे जुड़े बदले की साजिश के इर्द-गिर्द घूमेगी।

अब दर्शकों की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि विक्की कौशल का यह सरप्राइज कैमियो कहानी में क्या नया मोड़ लाता है और क्या ‘धुरंधर यूनिवर्स’ आगे और फिल्मों की नींव रखेगा।

 

Leave a Reply