Wednesday, January 21

‘पहले की तरह काम कर रहे हैं और करते रहेंगे’, वनप्लस इंडिया ने बंद होने की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी

 

This slideshow requires JavaScript.

 

नई दिल्ली: वनप्लस इंडिया के सीईओ रॉबिन लियू ने हाल ही में फैल रही अफवाहों को खारिज करते हुए कहा है कि कंपनी भारत में पहले की तरह काम कर रही है और आगे भी करती रहेगी। यह बयान ऐसे समय में आया है जब एंड्रॉयड हेडलाइंस की रिपोर्ट में दावा किया गया था कि वनप्लस ‘तोड़ा जा रहा है’ और यह अगला ब्रैंड हो सकता है जो स्मार्टफोन बिजनेस से बाहर हो जाए।

 

 

 

पूरा मामला क्या है?

 

रिपोर्ट में कहा गया था कि वनप्लस HTC और LG जैसी कंपनियों की लिस्ट में जल्द शामिल हो सकती है और उसका स्मार्टफोन बिजनेस बंद हो सकता है। रिपोर्ट के अनुसार, पिछले कुछ वर्षों से वनप्लस का मार्केट शेयर गिर रहा है और कंपनी पहले जैसा प्रदर्शन नहीं कर पा रही। माना जा रहा था कि ओपो, जो वनप्लस का पैरेंट कंपनी है, इस नुकसान को कम करने के लिए वनप्लस को बंद कर सकती है।

 

हालांकि, वनप्लस इंडिया ने स्पष्ट किया है कि यदि कभी बंद भी हुआ, तो ग्राहकों को हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर अपडेट दिया जाता रहेगा।

 

 

 

वनप्लस CEO रॉबिन लियू का बयान

 

रॉबिन लियू ने एक्स पोस्‍ट के जरिए कहा, “वनप्लस इंडिया के बारे में कुछ गलतफहमियां फैल रही थीं। हम पहले की तरह ही काम कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे।”

 

 

 

टेक टिप्सटर और एक्सपर्ट की राय

 

टेक इंडस्ट्री के कुछ टिप्सटरों का मानना है कि वनप्लस अब केवल चाइना-बेस्ड ब्रांड बनकर रह सकती है और अन्य देशों में अपना बिजनेस सीमित कर सकती है। वहीं, एक एक्सपर्ट ने कहा कि वनप्लस 16 आखिरी स्मार्टफोन हो सकता है जिसे कंपनी लॉन्‍च करे।

 

कई लोग वनप्लस के बंद होने के अनुमान पर निराशा व्यक्त कर रहे थे, लेकिन अब कंपनी ने साफ कर दिया है कि उसका कामकाज पूरी तरह जारी है और शटडाउन की सभी खबरें गलत हैं।

 

 

 

भारत में वनप्लस की वर्तमान स्थिति

 

वनप्लस का भारत में प्रदर्शन अब पहले जैसा नहीं रहा। यह टॉप-5 स्मार्टफोन ब्रांड्स में शामिल नहीं है। एक समय में इसे Apple के बराबर माना जाता था, लेकिन अब Apple भारत के टॉप-5 में शामिल हो चुका है और वनप्लस पीछे छूट गया है।

 

Leave a Reply