Wednesday, January 21

वृंदावन में बाबा बागेश्वर का बड़ा बयान: ‘जब तक हिंदू समाज एक नहीं होगा, प्रहार जारी रहेंगे’

 

This slideshow requires JavaScript.

मथुरा/वृंदावन। वृंदावन स्थित सुदामा कुटी के शताब्दी महोत्सव और दिव्य संत सम्मेलन में बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हिंदू समाज की एकता पर जोर देते हुए कहा कि जब तक हिंदू समाज बिखरा रहेगा और संगठित नहीं होगा, तब तक उस पर प्रहार जारी रहेंगे।

 

बाबा बागेश्वर ने विशेष रूप से बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या की घटनाओं पर चिंता व्यक्त की और दो टूक शब्दों में कहा, “हिंदू एकता में ही शक्ति है। हमें अपनी जड़ों और पहचान के लिए संगठित होना ही पड़ेगा।”

 

उन्होंने कहा कि वृंदावन की महिमा अत्यंत है और यह पावन स्थली संतों की तपस्या और भक्ति की गंगा का केंद्र है। बाबा बागेश्वर ने सुदामा कुटी की परंपराओं की सराहना की और रासलीला सहित अन्य धार्मिक आयोजनों में उपस्थित भक्तों के साथ भक्ति में लीन हुए।

 

हजारों भक्तों की उपस्थिति

बाबा बागेश्वर के आगमन की सूचना मिलते ही वृंदावन में हजारों भक्त एकत्रित हो गए। सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच उन्होंने संतों का आशीर्वाद लिया और सुदामा कुटी के सेवा कार्यों की प्रशंसा की।

 

उनके इस ‘हिंदू एकता’ वाले बयान के बाद धार्मिक और सियासी गलियारों में चर्चा तेज हो गई। ज्ञात हो कि धीरेंद्र शास्त्री नियमित रूप से अपने कार्यक्रमों के जरिए हिंदू राष्ट्र और सनातन धर्म की एकजुटता पर जोर देते रहे हैं।

 

यह भव्य आयोजन देशभर के दिग्गज संतों की उपस्थिति में संपन्न हुआ, जिसमें धर्म रक्षा और सेवा का संकल्प दोहराया गया।

 

Leave a Reply