
रतलाम: सैलाना विधानसभा क्षेत्र में एक बड़ा राजनीतिक विवाद तब खड़ा हुआ जब भारत आदिवासी पार्टी के विधायक कमलेश्वर डोडियार ने आधी रात करीब ढाई बजे टंट्या मामा की प्रतिमा स्थापित कर दी। यह कदम उस समय लिया गया जब प्रशासन ने ग्रामसभा द्वारा प्रस्तावित प्रतिमा स्थापना को अवैध ठहराते हुए कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी थी।
राजापुरा गांव के ग्रामवासियों ने पेसा कानून 2022 के तहत प्रतिमा स्थापना का प्रस्ताव पारित कर एसडीएम को भेजा था। लेकिन सैलाना एसडीएम ने ग्रामसभा के निर्णय को पेसा नियमों के विपरीत करार देते हुए पुरातत्व और अन्य विभागों से एनओसी लाने का सुझाव दिया। इस दौरान पुलिस के माध्यम से ग्रामीणों को कार्रवाई का डर भी दिखाया गया।
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए विधायक डोडियार तुरंत राजस्थान के तलवाड़ा से प्रतिमा लेकर राजापुरा पहुंचे और समर्थकों की मौजूदगी में रात ढाई बजे प्रतिमा स्थापित कर दी। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा अड़ंगा पेसा कानून के नियमों के खिलाफ है और हमारे क्षेत्र में पेसा कानून का एक-एक अक्षर लागू होगा।
विधायक ने यह भी बताया कि 25 जनवरी को प्रतिमा का भव्य अनावरण और जनजागृति कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।