
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समृद्धि यात्रा बुधवार को सारण जिले में पहुंच रही है। इस दौरान मुख्यमंत्री विभिन्न विभागों के स्टॉल्स का निरीक्षण करेंगे, जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित करेंगे और विकास योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे।
पटना से मिली जानकारी के अनुसार, सदर प्रखंड कैम्पस में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जीविका दीदियों के सिलाई घर का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद प्रगति यात्रा के दौरान की गई घोषणाओं और ऐलानों की समीक्षा की जाएगी।
सारण में इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 45 योजनाओं का शिलान्यास और 24 योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इन योजनाओं पर कुल 538 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इस ‘तोहफे’ से सारण जिले में विकास की रफ्तार और तेज होगी।
कार्यक्रम की रूपरेखा के अनुसार, जीविका दीदियों के सिलाई घर का उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री विभिन्न योजनाओं के लाभुकों से संवाद करेंगे। इसके बाद बालक आईटीआई का निरीक्षण किया जाएगा, जिसमें वहां की लैब्स और क्लासरूम का जायजा लिया जाएगा। प्रगति यात्रा की समीक्षा के बाद मुख्यमंत्री जनसंवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे और वहीं नवनिर्मित बस स्टैंड का उद्घाटन करेंगे।
इससे पहले मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार गोपालगंज पहुंचे थे, जहां उन्होंने प्रखंड मुख्यालय, बरौली प्रांगण से 316 करोड़ रुपये की 40 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इसमें 181 करोड़ की 33 योजनाओं का शिलान्यास और 135 करोड़ की 7 योजनाओं का उद्घाटन शामिल था। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कार्यों की समयसीमा में पूर्णता सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।
समृद्धि यात्रा का यह क्रम, राज्य सरकार की योजनाओं को तेजी से लागू करने और आम जनता तक लाभ पहुंचाने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।