
मोदीनगर थाना क्षेत्र की संजयपुरी कॉलोनी में घरेलू विवाद ने ऐसा भयावह रूप ले लिया, जिसने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया। खाना न बनाने को लेकर हुए झगड़े के बाद पत्नी ने चाकू से वार कर अपने पति की जीभ काट दी। घटना के बाद आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार, संजयपुरी कॉलोनी निवासी विपिन की पत्नी ईशा सोशल मीडिया पर रील बनाने की शौकीन बताई जा रही है। परिजनों का आरोप है कि रील बनाने के कारण उसने उस रात खाना नहीं बनाया, जिसको लेकर पति-पत्नी के बीच कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर गुस्से में विपिन ने ईशा को थप्पड़ मार दिया।
रात में हुई दिल दहला देने वाली वारदात
विपिन की मां गीता देवी ने बताया कि विवाद बढ़ता देख उन्होंने बाहर से खाना मंगवाकर मामला शांत कराया। इसके बाद दोनों पति-पत्नी खाना खाकर अपने कमरे में चले गए। रात करीब एक बजे घर से अचानक शोर सुनाई दिया। जब परिजन कमरे तक पहुंचे, तो पता चला कि ईशा ने चाकू से वार कर विपिन की जीभ काट दी है।
शराब-सिगरेट पीने और धमकी देने के आरोप
गीता देवी ने बहू पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि ईशा शराब और सिगरेट पीती थी और सोशल मीडिया रील को लेकर घर में आए दिन झगड़े होते रहते थे। विपिन इन आदतों का विरोध करता था। आरोप है कि ईशा न केवल गाली-गलौज और मारपीट करती थी, बल्कि आत्महत्या कर झूठे मुकदमे में पूरे परिवार को जेल भेजने की धमकी भी देती थी।
मायकेवालों के आने के बाद बवाल
परिजनों के मुताबिक, वारदात के बाद ईशा छत पर चढ़ गई और सीढ़ियों का गेट बंद कर दिया। इसके बाद उसने अपने मायके पक्ष को फोन कर बुला लिया। आरोप है कि मौके पर पहुंचे ईशा के परिजनों ने विपिन की मां के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस घटना से आक्रोशित कॉलोनीवासियों ने ईशा और उसके परिजनों की पिटाई कर दी। मौके पर भारी अफरा-तफरी मच गई।
पुलिस की कार्रवाई
एसीपी अमित सक्सेना ने बताया कि विपिन की मां गीता देवी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि खाना बनाने को लेकर हुए विवाद में यह गंभीर घटना हुई। मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।