Saturday, November 15

बिहार चुनाव परिणाम: कपिल मिश्रा ने राहुल गांधी पर कसा तंज, कहा- ‘तालाब में उतरने का तमाशा करने वालों को जनमत ने डुबो दिया’

नई दिल्ली: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के परिणामों ने सियासी हलकों में हलचल मचा दी है। जहां महागठबंधन को करारी शिकस्त मिली, वहीं कांग्रेस महज 6 सीटों तक सिमट गई, जिस पर भाजपा नेताओं ने तीखे हमले शुरू कर दिए हैं। दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि “तालाब में उतरने का तमाशा करने वालों को जनमत ने डुबो दिया।”

कपिल मिश्रा का राहुल गांधी पर तंज

कपिल मिश्रा ने अपने ‘एक्स’ (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर लिखा, “जनादेश साफ है कि जनता ने तमाशा नहीं, बल्कि विकास की ताकत को चुना है। बेगूसराय विधानसभा सीट पर जहां राहुल गांधी तालाब में उतरकर मछलियां पकड़ रहे थे, वहां कांग्रेस की अमिता भूषण को भारी हार का सामना करना पड़ा। वहीं बीजेपी के उम्मीदवार कुंदन कुमार ने एक लाख से अधिक वोटों से जीत दर्ज की।”

बेगूसराय में हार का कारण क्या था?

बता दें कि राहुल गांधी ने बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस उम्मीदवार अमिता भूषण के पक्ष में प्रचार करते हुए तालाब में कूदकर मछलियां पकड़ी थीं। यह प्रचार किया गया था कि राहुल गांधी आम मछुआरों के बीच जाकर उनकी परेशानियों को समझने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन इस प्रचार का असर उल्टा पड़ा। कांग्रेस उम्मीदवार को यहां 30,632 वोटों से हार का सामना करना पड़ा। बीजेपी के उम्मीदवार कुंदन कुमार ने 1,19,506 वोट हासिल कर जीत दर्ज की, जबकि कांग्रेस को 88,874 वोट मिले।

कांग्रेस का प्रदर्शन

बिहार में महागठबंधन की कुल सीटों की बात करें तो उसे 35 सीटों पर जीत मिली, जिसमें कांग्रेस को मात्र 6 सीटें मिलीं। कांग्रेस के इस खराब प्रदर्शन पर कपिल मिश्रा ने निशाना साधते हुए कहा कि महागठबंधन में होने के बावजूद कांग्रेस ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आरजेडी जैसे अन्य दलों को भी बहुत कम सीटें मिल पाईं, जिससे यह साफ हो गया कि बिहार में जनता ने विकास और काम को महत्व दिया, न कि तमाशे को।

कांग्रेस का राज्यसभा सांसद और राहुल गांधी का सियासी परफॉर्मेंस

कपिल मिश्रा का यह बयान राहुल गांधी के सियासी परफॉर्मेंस को लेकर था, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि कांग्रेस एक मजबूत विपक्षी पार्टी के रूप में बिहार में वापसी करेगी। हालांकि, बिहार के चुनाव परिणामों ने इस धारणा को गलत साबित किया है और कांग्रेस की हार ने राहुल गांधी की सियासी रणनीति को बड़ा धक्का दिया है।

जनादेश का संदेश

बीजेपी नेताओं का मानना है कि बिहार चुनाव के परिणामों से यह साफ हो गया है कि जनता विकास और स्थिरता को प्राथमिकता देती है, न कि राजनीतिक तमाशे और नकारात्मक प्रचार को। कपिल मिश्रा और अन्य बीजेपी नेताओं का कहना है कि बिहार में अब विकास की ताकत और काम करने वाली सरकार का बोलबाला रहेगा।

Leave a Reply