Tuesday, January 20

दिल्ली: शालीमार बाग में टूरिस्ट बस में भीषण आग, किसी के हताहत होने की खबर नहीं

 

This slideshow requires JavaScript.

 

नई दिल्ली: दिल्ली के शालीमार बाग इलाके में सोमवार रात करीब 9:40 बजे एक टूरिस्ट बस में अचानक आग लग गई। घटना की जानकारी मिलते ही दिल्ली फायर सर्विसेज ने तुरंत तीन फायर इंजन मौके पर भेजे और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

 

दिल्ली फायर सर्विसेज ने बताया कि बस में लगी आग की वजहों का पता लगाया जा रहा है और मामले की जांच जारी है। फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर सक्रिय है।

 

केंद्र सरकार ने हाल ही में स्लीपर कोच बसों की सुरक्षा को लेकर अहम कदम उठाया है। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने घोषणा की है कि अब स्लीपर बसों का निर्माण केवल केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कंपनियों द्वारा ही किया जाएगा। यह निर्णय हाल के समय में हुई कई बस दुर्घटनाओं और उनमें आग लगने की घटनाओं के मद्देनजर लिया गया है।

 

पिछले 6 महीनों में स्लीपर बसों में आग लगने के 6 बड़े मामले सामने आए हैं, जिनमें 145 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। इन हादसों की जांच में यह पाया गया कि बसों की बनावट और सुरक्षा उपकरणों में गंभीर कमियां थीं।

 

सरकार ने नई सुरक्षा मानकों के तहत सभी स्लीपर बसों को सुरक्षित बनाने को अनिवार्य कर दिया है। इनमें प्रमुख प्रावधान हैं:

 

आग का पता लगाने वाला सिस्टम (Fire Detection System) – आग लगते ही तुरंत चेतावनी देगा।

हथौड़े के साथ इमरजेंसी एग्जिट – खिड़की तोड़ने के लिए प्रत्येक आपातकालीन गेट पर हथौड़ा होना चाहिए।

इमरजेंसी लाइट – हादसे के समय अंधेरे में रास्ता दिखाने के लिए।

ड्राइवर अलर्ट सिस्टम – ड्राइवर को नींद या सुस्ती आने पर चेतावनी देगा।

 

सरकार ने सड़क पर चल रही मौजूदा स्लीपर बसों को भी इन मानकों के अनुसार सुरक्षित बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाने का आदेश दिया है।

 

Leave a Reply