
चित्रकूट: उत्तर प्रदेश के चित्रकूट से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। 25 वर्षीय अंकित तिवारी और 22 वर्षीय नंदिनी तिवारी का प्रेम-प्रसंग था और उनकी शादी 17 फरवरी को तय थी। अंकित जयपुर में नौकरी करता था, जबकि नंदिनी चित्रकूट के राजकीय इंटर कॉलेज में इंटर की छात्रा थी।
घटना की पृष्ठभूमि
सूत्रों के अनुसार, देर रात दोनों के बीच फोन पर बातचीत हो रही थी। किसी बात को लेकर कहासुनी हुई और स्थिति बिगड़ गई। अंकित ने नंदिनी को डराने के लिए फंदे पर लटकने का वीडियो भेजा। नंदिनी ने इसे वास्तविक समझ लिया और सदमे में आकर अपने दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
अंकित ने भी वीडियो में नंदिनी को ऐसा करते देखकर खुद फांसी लगाई। इस हादसे ने दोनों परिवारों की खुशियों को एक झटके में कुचल दिया।
परिवारों में मचा कोहराम
घटना की जानकारी मिलते ही दोनों परिवारों में कोहराम मच गया। अंकित के घरवाले शव लेने जयपुर गए, जबकि नंदिनी का अंतिम संस्कार चित्रकूट में कर दिया गया।
थाना प्रभारी शिव आसरे ने बताया कि मामले में तहरीर मिलने पर नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह घटना न केवल दो परिवारों के लिए अपूरणीय क्षति लेकर आई, बल्कि प्रेम और समझ के अभाव में हुई त्रासदी की याद दिलाती है।