
बुलंदशहर: मेरठ-बुलंदशहर नेशनल हाईवे पर सोमवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें क्रेटा कार और एक ट्रक की टक्कर में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई। यह दुर्घटना गुलावठी कोतवाली क्षेत्र के चिड़ावक गांव के पास हुई। मृतकों में बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय त्यागी के बेटे अंकित त्यागी भी शामिल हैं। अंकित, बीजेपी एमएलसी अश्विनी त्यागी के भतीजे थे।
हादसे का विवरण
पुलिस के अनुसार, क्रेटा कार चिड़ावक के पास अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और दूसरी दिशा में चली गई। इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक से जोरदार टकराव हो गया। हादसे में कार सवार तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतकों की पहचान इस प्रकार हुई:
आशुतोष पूनिया (35 वर्ष), पुत्र सीएम सिंह पूनिया, निवासी डालमपुर, सरधना, मेरठ
अंकित त्यागी (37 वर्ष), पुत्र संजय त्यागी, निवासी डालमपुर, सरधना, मेरठ
महेश कुमार (55 वर्ष), पुत्र रणवीर, निवासी जसनावली खुर्द, कोतवाली देहात, बुलंदशहर
पुलिस ने किया मौका मुआयना
सूचना मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हाईवे से हटाकर यातायात को सुचारू किया गया। मृतकों के परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी गई है।
यह हादसा इलाके में सुरक्षा और सड़क दुर्घटनाओं के प्रति सतर्क रहने की आवश्यकता को उजागर करता है।