
नोएडा (विशाल चौबे): ग्रेटर नोएडा के थाना इकोटेक-3 क्षेत्र में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के कमांडेंट और उनकी पत्नी पर 10 वर्षीय बच्ची को बंधक बनाकर प्रताड़ित करने का गंभीर आरोप सामने आया है।
पुलिस ने जानकारी दी कि CRPF में तैनात कांस्टेबल तारीक अनवर और उनकी पत्नी रिम्पा खातून ने पश्चिम बंगाल से लाई गई 10 वर्षीय बच्ची को बिना किसी आधिकारिक अनुमति अपने घर पर रखा था। बच्ची को घरेलू काम और बच्चों की देखभाल के लिए लाया गया था, लेकिन आरोप है कि उसे छोटी-छोटी बातों पर शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया। 14 और 15 जनवरी की मध्यरात्रि को बच्ची के साथ इतनी बेरहमी से मारपीट की गई कि उसकी हालत गंभीर हो गई।
इस मामले की जानकारी CRPF के सूबेदार मेजर ने थाना इकोटेक-3 को दी। इसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी दंपत्ति को गिरफ्तार कर लिया। बच्ची वर्तमान में नोएडा के एक निजी अस्पताल में वेंटिलेटर पर है और उसकी स्थिति अत्यंत नाजुक बताई जा रही है।
घटना के आधार पर थाना इकोटेक-3 में भारतीय दंड संहिता की धारा 110 सहित अन्य सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं, CRPF ने कमांडेंट तारीक अनवर को निलंबित कर दिया है और विभागीय स्तर पर जांच शुरू कर दी गई है।