
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के नाती जुनैद सफदर की शादी इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। शादी की तस्वीरों में दुल्हन शंजे अली रोहैल असगर का लुक सबसे ज्यादा सुर्खियों में आया। शंजे ने अपनी मेहंदी और निकाह समारोह के लिए भारतीय डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी और तरुण तहिलियानी के आउटफिट चुने, जिसे लेकर पाकिस्तानी जनता में गुस्सा और आलोचना का सिलसिला शुरू हो गया।
सब्यसाची का हरा लहंगा
शंजे ने मेहंदी के लिए एमराल्ड ग्रीन सब्यसाची लहंगा पहना, जिसमें पारंपरिक कढ़ाई और गोल्डन एम्ब्रॉयडरी थी। हालांकि लहंगे की ओरिजनल डिज़ाइन में उन्होंने कुछ बदलाव किए—चोली की नेकलाइन सिंपल राउंड और चोली का लेंथ लॉन्ग किया गया। लहंगे के साथ हल्का-weight दुपट्टा रखा गया, जिसमें सुनहरे टेसल्स और सेक्विन का काम था।
पाकिस्तानी जनता की नाराजगी
लहंगे का भारतीय कनेक्शन जानकर पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर गुस्से और आलोचना की बाढ़ आ गई। कई यूजर्स ने सवाल उठाया कि जब अपने देश में भी अच्छे डिजाइनर हैं, तो शंजे ने भारतीय डिजाइनर को क्यों चुना। कुछ ने इसे देशभक्ति के खिलाफ बताते हुए नवाज शरीफ के परिवार को “गद्दार” तक कहा।
निकाह में भी भारतीय डिजाइन
शंजे ने अपने निकाह समारोह में भी तरुण तहिलियानी की लाल साड़ी पहनकर भारतीय डिजाइन को अपनाया। साड़ी पर हैवी एम्ब्रॉयडरी और सितारों से भरा दुपट्टा शामिल था। इस आउटफिट के कारण भी सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया गया और कई लोग उनके कपड़े चयन पर नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं।
समर्थक और आलोचक दोनों
कुछ लोगों ने शंजे के चयन का समर्थन किया और कहा कि भारतीय डिजाइनरों के कपड़े पहनना व्यक्तिगत पसंद का मामला है, जबकि आलोचक इसे पाकिस्तान की संस्कृति और देशभक्ति के खिलाफ मान रहे हैं।
शादी की इन तस्वीरों ने न केवल पाकिस्तानी सोशल मीडिया पर, बल्कि भारत में भी जोरदार चर्चा छेड़ दी है। शंजे के लहंगे और साड़ी का भारतीय डिजाइनर से होना अब सोशल मीडिया का सबसे बड़ा ट्रेंड बन गया है।