Monday, January 19

शेयर बाजार अपडेट: IFCI, Oracle और इन स्टॉक्स में दिख रही तेजी के संकेत

 

This slideshow requires JavaScript.

 

नई दिल्ली: घरेलू शेयर बाजारों में बीते शुक्रवार को दो सत्रों की गिरावट के बाद तेजी देखने को मिली। चुनिंदा दिग्गज कंपनियों में लिवाली आने से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों प्रमुख सूचकांक बढ़कर बंद हुए।

 

बाजार की स्थिति:

 

बीएसई का 30 शेयर वाला सेंसेक्स 187.64 अंक चढ़कर 83,570.35 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 84,134.97 अंक तक भी पहुंच गया।

एनएसई का 50 शेयर वाला निफ्टी 28.75 अंक की बढ़त के साथ 25,694.35 अंक पर बंद हुआ।

 

सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में इन्फोसिस के शेयर ने सबसे अधिक 5.67% की तेजी दिखाई। इसके अलावा टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, भारतीय स्टेट बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट और एचडीएफसी बैंक के शेयर भी लाभ में रहे। वहीं, इटर्नल, एशियन पेंट्स, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, सन फार्मा और मारुति के शेयर गिरावट में रहे।

 

खरीदारी के संकेत वाले स्टॉक्स:

बाजार विश्लेषकों के अनुसार, इन कंपनियों में मजबूत खरीदारी देखने को मिल रही है:

 

Federal Bank, Angel One, IndiaMART Intermesh, Zen Technologies, IFCI, Oracle, Infosys

इन शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का उच्च स्तर पार कर लिया है, जो आगे और तेजी के संकेत देता है।

 

मंदी के संकेत वाले स्टॉक्स:

वहीं, MACD (मूविंग एवरेज कन्वर्जेंस डाइवर्जेंस) के विश्लेषण के अनुसार, इन शेयरों में मंदी का संकेत है:

 

Eternal, Asian Paints, Sun Pharma, Maruti Suzuki, ITC, NTPC, Kotak Mahindra Bank

इसका मतलब है कि इन शेयरों में अब गिरावट का रुझान शुरू हो सकता है।

 

निवेशक ध्यान दें:

(डिस्क्लेमर: इस विश्लेषण में दिए गए सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं। एनबीटी निवेशकों को सलाह देता है कि किसी भी निवेश का निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञ से परामर्श लें, क्योंकि शेयर बाजार की परिस्थितियां तेजी से बदल सकती हैं।)

 

Leave a Reply