Monday, January 19

देहरादून: खाई में कार गिरने से 27 साल के मेजर शुभम सैनी की मौत, मेरठ के गांव में फैला मातम

उत्तराखंड के चकराता में शनिवार को एक दुखद हादसा हुआ, जिसमें भारतीय सेना के मेजर शुभम सैनी की कार 50 मीटर गहरी खाई में गिरने से मौत हो गई। यह हादसा छावनी क्षेत्र में बंगला नंबर 10 के पास हुआ। घटना के समय मेजर शुभम अपनी कार से जा रहे थे और बताया जा रहा है कि कार अनियंत्रित हो गई थी।

This slideshow requires JavaScript.

हादसे में मेजर के सिर पर गंभीर चोटें आईं, जिन्हें तुरंत सैनिक अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई

शुभम सैनी का परिचय
27 वर्षीय मेजर शुभम सैनी उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के रोहटा ब्लॉक स्थित घसौली गांव के निवासी थे। उन्होंने वर्ष 2019 में सेना में लेफ्टिनेंट के रूप में कमीशन प्राप्त किया था और बाद में प्रमोशन के बाद मेजर बने थे। वे चकराता स्थित सेना मुख्यालय में तैनात थे।

पुलिस और सेना अधिकारियों के अनुसार, हादसे के बाद सैन्यकर्मियों ने उन्हें खाई से बाहर निकाला, पंचनामा और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कर पार्थिव शरीर परिजनों को सौंप दिया गया

मेरठ के घसौली गांव में मेजर शुभम सैनी की अचानक हुई मौत से मातम का माहौल है। ग्रामीण और परिवारजन उनके असमय निधन पर गहरी शोक संवेदनाएँ व्यक्त कर रहे हैं।

 

Leave a Reply