
महाराष्ट्र निकाय चुनाव में बीजेपी की जबरदस्त जीत पर पार्टी में उत्साह का माहौल है। भारतीय जनता पार्टी ने बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) में 28 साल बाद ठाकरे परिवार का वर्चस्व खत्म कर दिया। इस पर सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत ने खुलकर प्रतिक्रिया दी।
कंगना ने मुंबई में अपने बंगले पर 2020 में हुए बुलडोजर एक्शन का जिक्र करते हुए कहा, “जिन्होंने मुझे गाली दी, मेरा घर गिराया और मुझे महाराष्ट्र छोड़ने की धमकी दी, आज महाराष्ट्र ने उनका साथ छोड़ दिया है। मुझे खुशी है कि महिला विरोधी, धमकाने वाले और भाई-भतीजावाद माफिया को जनता ने सही जगह दिखा दी।”
बीएमसी चुनाव नतीजों पर बात करते हुए कंगना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस को पार्टी की इस ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि मुंबई में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है और यह जीत जनता की सोच का परिचायक है।
बीएमसी ने 2020 में कंगना के बांद्रा वेस्ट स्थित बंगले को गिरा दिया था, जब उद्धव ठाकरे राज्य के मुख्यमंत्री थे। इस कार्रवाई को कंगना ने ‘दुर्भावना से प्रेरित’ और अपने अधिकारों की अवहेलना बताते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट तक लड़ाई लड़ी थी।
इस चुनाव में बीजेपी ने कुल 89 सीटें जीतकर 11,79,273 वोट हासिल किए, जो कुल मतों का 21.58% है। जीते हुए सभी उम्मीदवारों का कुल वोट शेयर 45.22% रहा। मुंबई के अलावा, बीजेपी ने पुणे, पिंपरी-चिंचवड़, ठाणे, नासिक और नवी मुंबई जैसे प्रमुख नगर निकायों में भी जीत दर्ज की।
बीएमसी चुनाव के परिणाम ने राज्य की सियासत में बड़े बदलाव की दिशा दिखाई है और कंगना रनौत की प्रतिक्रिया ने इस जीत को और जोरदार राजनीतिक संदेश बना दिया है।