Friday, November 14

बिहार में एनडीए की सुनामी: अमित शाह की भविष्यवाणी सच, 200 से ज्यादा सीटों पर बढ़त

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में बीजेपी और जेडीयू के नेतृत्व वाले एनडीए ने कमाल का प्रदर्शन किया है। शुरुआती रुझानों में ही एनडीए 200 से ज्यादा सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जिससे नीतीश कुमार की अगुवाई वाली सरकार को स्पष्ट मजबूती मिली है।

बीजेपी 95 सीटों पर और जेडीयू 84 सीटों पर आगे चल रही है। एनडीए के सहयोगी दलों में लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) 20, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा 5 और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी 4 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं।

अमित शाह ने पहले ही की थी भविष्यवाणी
चुनाव नतीजों से पहले केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के रणनीतिकार कहे जाने वाले अमित शाह ने बिहार में एनडीए की जीत की भविष्यवाणी कर दी थी। पहले चरण के चुनाव के बाद एनडीटीवी से बातचीत में उन्होंने कहा था, “एनडीए बिहार में लगभग 160 सीटें जीतेगा और बचा-कुचा बाकी सबमें बंट जाएगा।” अब रुझानों में यह आंकड़ा भी पीछे छोड़ते हुए एनडीए ऐतिहासिक बढ़त दिखा रहा है।

महागठबंधन को झटका
वहीं, कांग्रेस, आरजेडी, वीआईपी और वाम दलों के महागठबंधन को इस चुनाव में तगड़ा झटका लगा है। अब तक के रुझानों के अनुसार आरजेडी 25, सीपीआई (माले) 2, कांग्रेस 1 और सीपीआई (एम) 1 सीट पर आगे है। महागठबंधन 50 सीटों का आंकड़ा भी नहीं छू पाया है।

एआईएमआईएम ने बढ़ाया चुनौती
असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने इस चुनाव में 6 सीटों पर बढ़त बनाई, जिससे महागठबंधन को नुकसान पहुंचा। राजनीतिक विश्लेषक मान रहे हैं कि बिहार में एनडीए की यह प्रचंड बढ़त राज्य की राजनीति का नया समीकरण तय करेगी।

Leave a Reply