
मुंबई। बॉलीवुड अदाकारा तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया के ब्रेकअप की खबरें इन दिनों सुर्खियों में हैं। दोनों अब साथ में दिखाई नहीं दे रहे हैं, लेकिन तारा ने साबित कर दिया कि दिल टूटना किसी भी लड़की की स्टाइल को कमज़ोर नहीं कर सकता।
हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई तारा सुतारिया ने अपने मोनोक्रोम ग्रे लुक से फैशन गोल्स सेट कर दिए। उन्होंने ग्रे स्ट्रेट कट पैंट्स के साथ उसी फैब्रिक का स्ट्रेट कट नेकलाइन टॉप पहना था। इस लेयर्ड लुक को और एलिगेंट बनाने के लिए ऊपर से ओवरसाइज्ड लॉन्ग कोट कैरी किया।
तारा के हाथ में लग्जरी ब्रांड गुच्ची का पर्स और उनके पैरों में ब्लैक स्लिप-ऑन हील्स उनके क्लासी लुक को कंप्लीट कर रहे थे। न्यूड टोन मेकअप और हाई बन हेयर स्टाइल ने उनके लुक में अतिरिक्त एलिगेंस जोड़ा।
सुबह एयरपोर्ट पर थोड़ी उदासी उनके चेहरे पर झलक रही थी, लेकिन वापसी के समय हल्की मुस्कान और प्यारा ग्लो उनके चेहरे पर साफ दिखाई दिया।
तारा का ये स्टाइल मेसेज दे रहा था कि चाहे दिल टूटे, लेकिन स्टाइल हमेशा बरकरार रहती है। उनकी सादगी और आत्मविश्वास फैशन प्रेमियों के लिए प्रेरणास्त्रोत बन गए हैं।