
मुंबई।
दक्षिण भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार धनुष और बॉलीवुड अभिनेत्री मृणाल ठाकुर की शादी को लेकर बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर चर्चाओं का बाजार गर्म था। दावा किया जा रहा था कि दोनों 14 फरवरी 2026, यानी वैलेंटाइन डे के दिन सात फेरे लेने वाले हैं। हालांकि, अब इन खबरों पर पूरी तरह विराम लग गया है। नई रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह दावा निराधार है और इसका सच्चाई से कोई लेना-देना नहीं है।
शुक्रवार सुबह जैसे ही यह खबर सामने आई कि धनुष और मृणाल फरवरी में शादी करने जा रहे हैं, फैंस खुशी से झूम उठे और सोशल मीडिया पर बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया। लेकिन कुछ ही घंटों में तस्वीर साफ हो गई। हिंदुस्तान टाइम्स से जुड़े सूत्रों ने साफ किया कि मृणाल ठाकुर की अगले महीने कोई शादी नहीं हो रही है और यह महज एक अफवाह है।
फिल्म रिलीज के बीच शादी की संभावना नहीं
सूत्रों के अनुसार, फरवरी 2026 में मृणाल ठाकुर की फिल्म ‘दो दीवाने शहर में’ रिलीज होने वाली है, जिसमें सिद्धांत चतुर्वेदी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। ऐसे में फिल्म की रिलीज के इतने करीब शादी करने का सवाल ही नहीं उठता। इतना ही नहीं, मार्च में उनकी एक और तेलुगू फिल्म भी रिलीज के लिए तैयार है। लगातार प्रोजेक्ट्स और प्रमोशनल व्यस्तताओं के बीच शादी की खबरों को गलत बताया गया है।
रिश्ते पर अब तक नहीं लगी मुहर
हालांकि यह भी चर्चा है कि धनुष और मृणाल ठाकुर काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं, लेकिन दोनों में से किसी ने भी अपने रिश्ते को लेकर अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। अगस्त 2025 में मृणाल की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ के प्रीमियर पर धनुष की मौजूदगी के बाद इन चर्चाओं को और हवा मिली थी। उस दौरान मृणाल का धनुष से मिलने के लिए आगे बढ़ना सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।
फैंस को करना होगा इंतजार
फिलहाल, सूत्रों का कहना है कि शादी को लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। ऐसे में फैंस को किसी पुख्ता खबर के लिए अभी इंतजार करना होगा। जब तक खुद धनुष या मृणाल की ओर से कोई ऐलान नहीं होता, तब तक वैलेंटाइन डे की शादी की खबरें सिर्फ अफवाह ही मानी जाएंगी।