
नई दिल्ली। भारतीय गैंगों की रंजिश अब विदेशी धरती पर भी खतरनाक रूप ले चुकी है। दुबई में कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के चार्टर्ड अकाउंटेंट जोरा सिद्धू उर्फ सिप्पा की गला रेतकर हत्या कर दी गई। इस सनसनीखेज वारदात की जिम्मेदारी गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा गैंग ने सोशल मीडिया पर ली है।
सोशल मीडिया पोस्ट में खुली हत्या की जिम्मेदारी
रोहित गोदारा के नाम से संचालित एक सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया गया—
“दुबई में लॉरेंस के जोरा सिद्धू को मार दिया गया। दुबई में बैठकर वह कनाडा और अमेरिका में धमकियां दे रहा था। हमारे दुश्मन कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं।”
पोस्ट में गैंग के अन्य सदस्यों—वीरेंद्र चारण, महेंद्र सरन डेलाना और विक्की पहलवान कोटकपूरा—का नाम भी शामिल है।
सीए से गैंग हैंडलर बने सिप्पा की रंजिश बनी मौत का कारण
पुलिस सूत्रों के मुताबिक सिप्पा दुबई से
- कनाडा और अमेरिका के लोगों को धमका रहा था,
- गैंग की फाइनेंशियल हैंडलिंग करता था,
- और जर्मनी में गोदारा गैंग के एक सदस्य की हत्या कराने की कोशिश में शामिल था।
इसी रंजिश के चलते उसकी हत्या की गई। हत्या के बाद आरोपी ने सिप्पा की एक विभत्स तस्वीर भी खींची, जो सोशल मीडिया पर फैल रही है।
दुबई पुलिस की आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी
दुबई जैसे हाई-टेक निगरानी वाले शहर में ऐसी वारदात होना सुरक्षा विशेषज्ञों के अनुसार असामान्य है। स्थानीय पुलिस ने अभी तक इस हत्या की औपचारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन भारतीय सुरक्षा एजेंसियां मामले की निगरानी कर रही हैं।
विदेश में बसे बुकियों और माफिया पर बढ़ेगी आफत
पंजाब आधारित गैंगों की यह बाहरी जंग अब विदेश में बसे
बुकियों, कॉल सेंटर माफिया और हवाला नेटवर्क के लिए खतरे की घंटी बन गई है।
पहले वे एक गैंग को प्रोटेक्शन मनी देते थे, अब दोनों गैंग उनसे वसूली की मांग कर सकते हैं।
एक पुलिस अधिकारी के शब्दों में—
“दोस्त अब दुश्मन बन चुके हैं, और दुश्मन कहीं भी सुरक्षित नहीं रहने वाले।”