Saturday, January 17

श्रेयंका पाटिल की पंजा खोलती गेंदबाज़ी, आरसीबी ने गुजरात जायंट्स पर दर्ज की जीत की हैट्रिक

नवी मुंबई।
विमेंस प्रीमियर लीग 2026 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) का विजय रथ थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुजरात जायंट्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में आरसीबी ने दमदार प्रदर्शन करते हुए 32 रनों से जीत दर्ज की और लगातार तीसरी जीत के साथ अंक तालिका में अपनी स्थिति और मजबूत कर ली। इस जीत की नायिका रहीं युवा ऑफ स्पिनर श्रेयंका पाटिल, जिन्होंने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए पांच विकेट झटके।

This slideshow requires JavaScript.

डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी मैदान पर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए आरसीबी ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 182 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। पारी की शुरुआत आक्रामक रही और पहले ही ओवर में टीम ने 23 रन बटोर लिए। हालांकि, इसके बाद गुजरात की गेंदबाज़ी ने वापसी की और आरसीबी ने 43 रन तक चार विकेट गंवा दिए।

राधा-ऋचा की शतकीय साझेदारी से संभली आरसीबी
मध्यक्रम में राधा यादव और ऋचा घोष ने मोर्चा संभालते हुए 66 गेंदों में 105 रनों की अहम साझेदारी की। ऋचा घोष ने 28 गेंदों पर 44 रन की तेज़तर्रार पारी खेली, जिसमें चार चौके और दो छक्के शामिल रहे। वहीं राधा यादव ने संयम और आक्रामकता का बेहतरीन मेल दिखाते हुए 47 गेंदों में 66 रन बनाए। अंत के ओवरों में नादिन डी क्लार्क ने भी 12 गेंदों पर 26 रन जोड़कर स्कोर को 180 के पार पहुंचाया। गुजरात की ओर से सोफी डिवाइन ने तीन विकेट झटके, जबकि काशवी गौतम को दो सफलता मिली।

श्रेयंका का कहर, गुजरात की पारी लड़खड़ाई
183 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात जायंट्स की शुरुआत ठीक-ठाक रही, लेकिन जल्द ही विकेटों की झड़ी लग गई। कप्तान बेथ मूनी (27) और भारती फूलमाली (39) के अलावा कोई भी बल्लेबाज़ टिककर नहीं खेल सका।
आरसीबी की गेंदबाज़ी का नेतृत्व करते हुए श्रेयंका पाटिल ने महज 3.5 ओवर में 23 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किए। यह इस सीज़न का अब तक का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी प्रदर्शन रहा। उनका शानदार साथ निभाया इंग्लैंड की तेज़ गेंदबाज़ लॉरेन बेल ने, जिन्होंने चार ओवर में 29 रन देकर तीन विकेट झटके।

गुजरात की टीम एक समय पांच विकेट पर 70 रन के स्कोर पर सिमटती दिखी और इसके बाद वापसी नहीं कर सकी। पूरी टीम 150 रन पर ढेर हो गई और आरसीबी ने मुकाबला 32 रनों से अपने नाम कर लिया।

लगातार तीसरी जीत से आरसीबी का आत्मविश्वास चरम पर
इस जीत के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने विमेंस प्रीमियर लीग 2026 में जीत की हैट्रिक लगाते हुए खिताब की प्रबल दावेदारी पेश कर दी है। श्रेयंका पाटिल का यह प्रदर्शन न केवल टीम के लिए यादगार रहा, बल्कि टूर्नामेंट में उनकी गेंदबाज़ी को भी नई पहचान दिला गया।

 

Leave a Reply