Saturday, January 17

हापुड़ में भाई-भाई के बीच खूनखराबा, 50 हजार रुपये के विवाद में छोटे भाई ने बड़े की चाकू से हत्या

 

This slideshow requires JavaScript.

 

हापुड़। उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में आपसी विवाद ने भयावह रूप ले लिया। बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के आंबेडकर नगर में 50 हजार रुपये की मांग को लेकर हुए झगड़े में छोटे भाई ने बड़े भाई की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी भाई मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजते हुए आरोपी की तलाश के लिए तीन टीमें गठित की हैं।

 

मृतक की पहचान उमेश (32) के रूप में हुई है, जो पत्नी संगीता और दो छोटी बेटियों के साथ अपने छोटे भाई दीपांशु के साथ रहता था। परिजनों के अनुसार, उमेश परिवार में एकमात्र कमाने वाला था, लेकिन शराब की लत के चलते आए दिन घर में विवाद और मारपीट करता था।

 

 

 

ऐसे हुआ विवाद

 

बताया गया है कि गुरुवार देर रात उमेश शराब के नशे में घर पहुंचा और पत्नी व परिजनों से 50 हजार रुपये की मांग करने लगा। पैसे देने से इनकार करने पर उसने घर में तोड़फोड़ और मारपीट शुरू कर दी। शोर सुनकर छोटा भाई दीपांशु बीच-बचाव के लिए आया, लेकिन उमेश ने उसके साथ भी गाली-गलौच और हाथापाई शुरू कर दी।

 

विवाद बढ़ने पर गुस्से में आए दीपांशु ने चाकू उठाकर उमेश की गर्दन और शरीर के अन्य हिस्सों पर कई वार कर दिए, जिससे उमेश गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही गिर पड़ा। इसके बाद आरोपी छोटा भाई फरार हो गया।

 

 

 

अस्पताल पहुंचने से पहले मौत

 

परिजन घायल उमेश को अस्पताल ले जाने लगे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। शुरुआती तौर पर परिजन घटना को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पुलिस की सख्ती से पूछताछ में हत्या का मामला सामने आ गया।

 

 

 

नौकरी के नाम पर हो रहा था दबाव

 

पुलिस जांच में सामने आया है कि उमेश पहले दिल्ली एयरपोर्ट पर कार्यरत था, लेकिन करीब दो साल पहले नौकरी छूट गई थी। बाद में किसी व्यक्ति ने बेहतर नौकरी दिलाने के नाम पर उससे 50 हजार रुपये की मांग की थी। इसी रकम के लिए वह लगातार पत्नी और परिजनों पर दबाव बना रहा था।

 

 

 

पत्नी भी जांच के घेरे में

 

पुलिस के अनुसार, घटना के बाद मृतक की पत्नी ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की और मायके पक्ष को भी तुरंत सूचना नहीं दी, जिससे उसकी भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है। पुलिस इस पहलू की भी जांच कर रही है।

 

घटना की सूचना पर एएसपी विनीत भटनागर, सीओ स्तुति सिंह और थाना प्रभारी धीरज मलिक मौके पर पहुंचे। मृतक की पत्नी की तहरीर पर आरोपी दीपांशु के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply