
इंदौर, 25 जनवरी 2025। राष्ट्रीय अंधत्व निवारण कार्यक्रम के अंतर्गत इंदौर संभाग के सभी जिलों में 26 जनवरी से 28 फरवरी 2025 तक मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस अवसर पर संभागायुक्त श्री दीपक सिंह ने अभियान की सफलता सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं।
संभागायुक्त ने जानकारी दी कि गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर इस अभियान की शुरुआत होगी। अभियान के तहत दो चरणों में कार्य किया जाएगा। प्रथम चरण में सभी जिलों में मोतियाबिंद के संभावित रोगियों की पहचान कर उनकी सूची तैयार की जाएगी। दूसरे चरण में चयनित हितग्राहियों को उपचार के लिए शासकीय अथवा निजी चिकित्सालय से जोड़ा जाएगा।
रोगियों के लिए विशेष व्यवस्था
चिन्हित रोगियों को चिकित्सालय तक लाने और वापस ले जाने की व्यवस्था शासकीय स्तर पर की जाएगी। इसके लिए बसों की व्यवस्था की जाएगी। अभियान के संचालन में स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ प्राइवेट अस्पताल और मेडिकल कॉलेज भी भागीदार बनेंगे। एक महीने तक चलने वाले इस अभियान के तहत लगभग 15,000 ऑपरेशन किए जाने का लक्ष्य रखा गया है।
नोडल अधिकारी की नियुक्ति और समीक्षा प्रक्रिया
जिला स्तर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। नोडल अधिकारी जिला कलेक्टर के मार्गदर्शन में अभियान की प्रतिदिन समीक्षा करेंगे। स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की निगरानी और प्रगति पर सतत ध्यान दिया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) प्रतिदिन उपचारित रोगियों की जानकारी संभागीय क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य को प्रस्तुत करेंगे। इसके साथ ही, राष्ट्रीय अंधत्व निवारण कार्यक्रम के तहत जारी नेशनल प्रोग्राम फॉर कंट्रोल ऑफ ब्लाइंडनेस की गाइडलाइंस का सख्ती से पालन किया जाएगा।
सरकार की सक्रियता से होगा संभव
संभागायुक्त श्री दीपक सिंह ने अभियान के सुचारू संचालन हेतु स्वास्थ्य विभाग, जिला प्रशासन, और अन्य संबंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए हैं। इस अभियान से संभाग के हजारों रोगियों को न केवल लाभ मिलेगा, बल्कि उनके जीवन में एक नई रोशनी भी आएगी।
अभियान का मुख्य उद्देश्य
इस विशेष अभियान का मुख्य उद्देश्य अधिकतम लोगों को मोतियाबिंद से राहत प्रदान करना और उन्हें बेहतर दृष्टि का उपहार देना है। इसके माध्यम से इंदौर संभाग में स्वास्थ्य सेवाओं को नई दिशा देने की पहल की जा रही है।
#IndoreDivision #SpecialCampaign #CataractOperation #EyeHealth #RepublicDay2025 #BlindnessPrevention #HealthcareInitiative #HealthAwareness #PublicHealthCampaign #NationalBlindnessControlProgram #IndoreNews #HealthcareUpdates #GovernmentInitiative #FreeCataractSurgery #HealthServices #RuralHealth #IndoreCommissioner #HealthSupport #VisionCare #HealthcareCollaboration