
इंदौर, 31 अक्टूबर 2025।
“तम्बाकू मुक्त युवा अभियान 3.0” के अंतर्गत इंदौर के गवर्नमेंट जीजा बाई हॉस्टल में जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को तम्बाकू सेवन के खतरों से अवगत कराना और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना रहा।
कार्यक्रम के दौरान जिला अस्पताल इंदौर की दंत चिकित्सक डॉ. तृप्ति सिंह भाटी एवं डीआईसी दंत चिकित्सक डॉ. नीति पंडित ने छात्राओं और किशोरियों को मौखिक स्वच्छता के महत्व तथा तम्बाकू उत्पादों से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तम्बाकू सेवन से मुख कैंसर, दांतों में दाग, मसूड़ों की सूजन और दंत क्षरण जैसी गंभीर समस्याएँ उत्पन्न होती हैं।
राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम (एनटीसीपी) के नोडल अधिकारी डॉ. पारस रावत ने विद्यार्थियों को तम्बाकू के सामाजिक और स्वास्थ्य संबंधी खतरों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को तम्बाकू से दूरी बनाकर “स्वस्थ भारत – तम्बाकू मुक्त भारत” के निर्माण में अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए।
इस अवसर पर छात्राओं ने सामूहिक रूप से “तम्बाकू मुक्त जीवन” की शपथ ली और यह संकल्प लिया कि वे स्वयं भी तम्बाकू से दूर रहेंगी तथा अपने आस-पास के लोगों को भी इसके दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करेंगी।
कार्यक्रम ने युवाओं में तम्बाकू विरोधी चेतना को मजबूत किया और स्वस्थ, स्वच्छ जीवनशैली अपनाने का संदेश दिया।