
बागपत। साइबर क्राइम पुलिस ने यूपी, दिल्ली, पंजाब और अन्य राज्यों में फैली ठगी के मुख्य मास्टरमाइंड नावेद और भूरा को गिरफ्तार किया है। ये दोनों आरोपियों ने सरकारी नौकरी वाले लड़के से शादी कराने के बहाने 1000 से अधिक लोगों को चूना लगाया।
पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपी मुस्लिम हैं, लेकिन हिंदू नामों का उपयोग कर फर्जी आईडी और दस्तावेज बनाकर होटलों में ठहरते थे और ठगी का जाल बुनते थे। नावेद और भूरा ने सोशल मीडिया और वेबसाइटों पर डॉक्टर, इंजीनियर, एयरफोर्स जैसे पदों में नौकरी बताकर लड़की पक्ष को अपना निशाना बनाया।
ठगी की खासियत:
लड़के और लड़की पक्ष के मिलने के बहाने सड़क हादसे जैसी कहानी बनाकर तुरंत पैसों की मांग की जाती थी। शिकायतकर्ताओं ने 25 हजार से लेकर डेढ़ लाख रुपये तक का नुकसान उठाया।
नावेद आठ महीने पहले जेल से रिहा हुआ था और जेल से निकलते ही ठगी का कारोबार फिर शुरू कर दिया। बागपत पुलिस ने उनके पास से फर्जी दस्तावेज, आधार कार्ड और आईडी बरामद किए हैं।
एसपी प्रवीण कुमार चौहान ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ यूपी, दिल्ली, पंजाब, राजस्थान, उत्तराखंड, हरियाणा, मध्य प्रदेश और बिहार में 19 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस उनका नेटवर्क और अन्य साथियों की पहचान करने में जुटी हुई है।