Thursday, January 15

फतेहपुर शेखावाटी में मकर संक्रांति पर भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार की 6 महिलाओं की दर्दनाक मौत

 

This slideshow requires JavaScript.

 

फतेहपुर शेखावाटी (सीकर): मकर संक्रांति के पावन अवसर पर जयपुर–बीकानेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को शोक में डुबो दिया। फतेहपुर सदर थाना क्षेत्र के हरसावा गांव के पास, कृषि अनुसंधान केंद्र के सामने एक ऑर्टिगा कार अनियंत्रित होकर पहले पिकअप से टकराई और फिर सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार छह महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई।

 

हादसे के समय कार में एक ही परिवार की आठ महिलाएं और एक चालक सवार थे। वे लक्ष्मणगढ़ में घर की मुखिया की ननद के अंतिम संस्कार में शामिल होकर फतेहपुर लौट रही थीं। घटना दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे लक्ष्मणगढ़ से रवाना होने के बाद हुई।

 

मौके पर मौजूद लोगों ने कठिन प्रयास के बाद शवों और घायलों को बाहर निकाला। हादसे में मृतक महिलाएं थीं: संतोष पत्नी सत्यनारायण, तुलसी देवी पत्नी ललित, मोहनी देवी पत्नी महेश कुमार, इंद्रा पुत्री महेश कुमार, आशा पत्नी मुरारी और चंदा पत्नी सुरेंद्र। गंभीर रूप से घायल सोनू, वसीम और बरखा को पहले फतेहपुर ट्रॉमा सेंटर लाया गया, बाद में सीकर के कल्याण अस्पताल रेफर किया गया।

 

डीवाईएसपी अरविंद कुमार ने बताया कि क्षतिग्रस्त कार को क्रेन की मदद से हटाकर यातायात को सुचारू किया गया। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक हाकम अली खान, भाजपा नेता मधुसूदन भिंडा और नगर परिषद सभापति मुस्ताक नजमी सहित बड़ी संख्या में लोग ट्रॉमा सेंटर पहुंचे।

 

मकर संक्रांति के इस दुखद हादसे ने पूरे फतेहपुर और आसपास के क्षेत्र में शोक की लहर फैला दी है। मृतकों के शव धानूका अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं और पोस्टमार्टम गुरुवार को किया जाएगा।

 

 

Leave a Reply