Thursday, January 15

बदबू और गंदगी के बीच इंडिया ओपन, विदेशी खिलाड़ी ने उठाए सवाल

 

This slideshow requires JavaScript.

नई दिल्ली: इंदिरा गांधी स्टेडियम में चल रहे इंडिया ओपन सुपर-750 बैडमिंटन चैंपियनशिप में गंदगी और अव्यवस्था का मुद्दा फिर से सामने आया है। डेनमार्क की खिलाड़ी मिया ब्लिचफेल्ड ने अपने R32 मैच के बाद कहा कि पिछले साल से स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है और BWF से टूर्नामेंट से पहले वेन्यू पर ध्यान देने का आग्रह किया।

 

स्टेडियम का जायजा लेने पर पाया गया कि गैलरी, VIP एंट्री और मीडिया लाउंज तक हर जगह गंदगी फैली हुई है। कुत्तों की गंदगी, गुटखे की पीक और गंदे फ्लोर टाइल्स दर्शकों और खिलाड़ियों की परेशानी बढ़ा रहे हैं। मीडिया सेंटर की तरफ से मिक्स्ड जोन और प्रेस कॉन्फ्रेंस एरिया तक भी गंदगी फैली मिली।

 

बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के जनरल सेक्रेटरी संजय मिश्रा ने कहा, “रोज़ सफाई कराई जाती है, लेकिन स्टेडियम बड़ा और पुराना है। हमने व्यवस्थाओं को और दुरुस्त करने में जुटे हैं। एमसीडी से कुत्तों को हटाने की अपील की गई है और कुछ हटाए भी गए हैं। विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप तक सभी कमियां ठीक कर दी जाएंगी।”

 

विदेशी खिलाड़ियों की चिंता और स्टेडियम की अव्यवस्था के बीच यह सवाल उठता है कि बड़े टूर्नामेंट में भारत की छवि कैसी बनेगी।

 

 

Leave a Reply