
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में तेज रफ्तार एक बार फिर जानलेवा साबित हुई। बुधवार देर रात मुबारकपुर थाना क्षेत्र में एमपी इंटर कॉलेज के पास हुए भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार रात करीब 11 बजे सूरज जायसवाल (35), बृजेश राजभर (23) और संत विजय कन्नौजिया एक ही बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे। देर रात होने के कारण जल्दी पहुंचने की जल्दबाजी में बाइक की रफ्तार तेज थी। इसी दौरान बाइक अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे एक तेल टैंकर से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि सूरज जायसवाल और बृजेश राजभर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि संत विजय कन्नौजिया गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल जिला अस्पताल में भर्ती
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल युवक को तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
टक्कर के बाद टैंकर चालक फरार
हादसे के बाद टैंकर चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। क्षेत्राधिकारी सदर आस्था जायसवाल ने बताया कि मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि टैंकर और उसके चालक की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की जा सके। पुलिस मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई कर रही है।
इस दर्दनाक हादसे ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और तेज रफ्तार के खतरे पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।