
उत्तर प्रदेश के संभल जिले में सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे के खिलाफ प्रशासन का सख्त अभियान लगातार जारी है। सलेमपुर सालार उर्फ हाजीपुर और राय बुजुर्ग के बाद अब बुधवार को बिछोली गांव में बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। प्रशासन ने करीब 20 से 27 बीघा सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त कराने के लिए पैमाइश के बाद बुलडोजर एक्शन शुरू किया।
कार्रवाई के दौरान दो बुलडोजर, चार कानूनगो, 20 लेखपाल और नायब तहसीलदार के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम मौके पर मौजूद रही। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया। चारों ओर 15 से अधिक स्थानों पर भारी पुलिस बल तैनात रहा, वहीं दंगा नियंत्रण फोर्स (आरएएफ) की एक कंपनी भी सुरक्षा व्यवस्था में लगाई गई।
पैमाइश के बाद शुरू हुआ ध्वस्तीकरण
राजस्व विभाग की टीम ने पहले फीता डालकर भूमि की पैमाइश कराई और उसके बाद अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलाया गया। अब तक करीब पांच अवैध मकानों को ध्वस्त किया जा चुका है। कार्रवाई के चलते क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल रहा और अवैध कब्जा करने वालों में हड़कंप मच गया।
इन सरकारी जमीनों को कराया जा रहा कब्जा मुक्त
प्रशासन के अनुसार जिन सरकारी जमीनों को खाली कराया जा रहा है, उनमें गाटा संख्या 1242 की 12 बीघा पशुचर भूमि, गाटा संख्या 1241 की 8 बीघा उद्यान भूमि, गाटा संख्या 1240 की ढाई बीघा खाद गड्ढे की भूमि, गाटा संख्या 1236 की सवा बीघा खेल के मैदान की भूमि, गाटा संख्या 1235 की आधा बीघा स्कूल की भूमि तथा गाटा संख्या 1234 की आधा बीघा पंचायत की भूमि शामिल है।
कार्रवाई जारी, प्रशासन सख्त
संभल तहसीलदार धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि बिछोली गांव में 20 बीघा से अधिक सरकारी भूमि की पैमाइश कराई जा रही है। इस अभियान के लिए नायब तहसीलदार बबलू कुमार को प्रभारी नियुक्त किया गया है। कार्रवाई में कानूनगो पंकज गुप्ता, सुरेंद्र सिंह, अमीचंद्र और चंद्रपाल समेत 20 लेखपाल शामिल हैं।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध अतिक्रमण के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। सख्त कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में दहशत है, वहीं ग्रामीणों में प्रशासनिक कदम को लेकर चर्चा तेज है।