
नई दिल्ली: बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कांग्रेस के ‘काले कारनामों’ को उजागर करना अपना कर्तव्य बताया है। उन्होंने यह भी कहा कि उनके और उनके परिवार पर लगाए गए झूठे आरोपों पर लोकपाल ने अपना फैसला सुनाया है।
दुबे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “मेरा मुंह बंद नहीं हो सकता। मैं भाजपा का साधारण कार्यकर्ता हूं और मुझे सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में मुझे सांसद बनाया गया। कांग्रेस के काले कारनामों को जनता के सामने लाना मेरा कर्तव्य है। मेरे तथा मेरे परिवार पर लगाए गए झूठे आरोपों पर आज माननीय लोकपाल जी ने निर्णय दिया। मुझे आदेश दिया गया है कि मुझे न्यायपालिका या लोकसभा में इन लोगों के खिलाफ उत्पीड़न का मुकदमा दायर करना चाहिए। सत्यमेव जयते।”
निशिकांत दुबे संसद में और बाहर दोनों जगह कांग्रेस पर तीखे हमले करने के लिए जाने जाते हैं। उनका निशाना अक्सर राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी के साथ-साथ पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं पर भी रहता है। हाल ही में उन्होंने लोकसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान ‘नेशनल हेराल्ड’ मामले को लेकर कांग्रेस नेतृत्व पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था, जिसे कांग्रेस सदस्यों ने कड़ा विरोध किया।
दुबे का यह बयान ऐसे समय में आया है जब उनके और उनके परिवार पर लगाए गए आरोपों को लेकर लोकपाल ने स्पष्ट आदेश जारी किया। उन्होंने कहा कि यह उनकी जिम्मेदारी है कि जनता के सामने सच पेश किया जाए और झूठे आरोप लगाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।