Wednesday, January 14

साउथ सिनेमा की ‘राक्षसी’ रेणुका मेनन ने इंडस्ट्री छोड़ी, अब विदेश में चला रही डांस स्कूल

 

This slideshow requires JavaScript.

 

नई दिल्ली/केरल: साउथ फिल्मों की पहली ही फिल्म से सुर्खियों में आई एक्ट्रेस रेणुका मेनन ने चार साल के छोटे करियर के बाद फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी। मलयालम सिनेमा का हिट गाना ‘राक्षसी’ इतना लोकप्रिय हुआ कि असल जिंदगी में भी उन्हें यह नाम दे दिया गया।

 

रेणुका ने साल 2002 में ‘Nammal’ से डेब्यू किया, जो क्रिसमस के मौके पर रिलीज़ होकर सुपरहिट साबित हुई। इस फिल्म का गाना ‘राक्षसी’ ट्रेंडसेटर बन गया और पूरे साउथ इंडस्ट्री में उनका नाम हुआ। इसके बाद उन्हें तमिल, तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों के ऑफर मिले। तीन साल के भीतर ही वह चारों भाषाओं में काम कर चुकी थीं।

 

लेकिन, डेब्यू जैसी सफलता उनके करियर में कायम नहीं रह पाई। साल 2006 में उन्होंने एक साथ तीन फिल्मों में काम किया, फिर भी स्टारडम बरकरार नहीं रहा। इसी साल रेणुका ने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी और निजी जीवन में ध्यान देना शुरू किया।

 

रेणुका मेनन ने आईटी पेशेवर सूरज से शादी की और अमेरिका के कैलिफोर्निया में बस गईं। आज वह दो बेटियों की मां हैं और विदेश में अपना डांस स्कूल चला रही हैं। इंस्टाग्राम पर वह अपने जीवन और डांस स्कूल की अपडेट्स भी शेयर करती रहती हैं।

 

संक्षेप: रेणुका मेनन का करियर छोटा जरूर था, लेकिन उनकी पहली फिल्म और हिट गाना ‘राक्षसी’ उन्हें साउथ सिनेमा की यादगार एक्ट्रेस बना गया।

 

 

Leave a Reply