Wednesday, January 14

शिवपुरी में दिनदहाड़े महिला और बच्चों का अपहरण: पुलिस बोली – आरोपी पति ही निकला

 

This slideshow requires JavaScript.

 

शिवपुरी (मध्य प्रदेश): शिवपुरी जिले के नरवर थाना क्षेत्र में मंदिर के पास से महिला और उसके दो बच्चों का अपहरण होने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई और तुरंत जांच शुरू की। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार अपहरणकर्ता महिला का पति ही है, जिससे महिला कुछ सालों से अलग रह रही थी।

 

हैरत में छोड़ने वाला अपहरण

पुलिस के अनुसार, नरवर निवासी पार्वती जाटव अपने बच्चों को स्कूल से घर ले जा रही थीं, तभी पीछे से एक कार आई। कार से उतरे तीन युवक महिला और बच्चों को पकड़कर जबरन कार में बैठा ले गए। शुरुआत में यह अपहरण किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा किया गया माना गया, लेकिन पुलिस जांच में यह सामने आया कि आरोपी कोई और नहीं बल्कि पार्वती का पति जगन्नाथ उर्फ जगत सिंह जाटव है।

 

पृष्ठभूमि में पारिवारिक विवाद

बताया जाता है कि पार्वती और जगन्नाथ की शादी मंगरौनी में हुई थी और दो बच्चे हैं। शादी के बाद परिवार में विवाद के चलते लगभग 6 साल पहले पार्वती अपने मायके नरवर आ गई थी। महिला ने अपने पति और ससुराल पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया था और तब से बच्चों के साथ मायके में रह रही थी।

 

पुलिस ने किया तलाशी अभियान शुरू

पुलिस ने जगन्नाथ के संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक महिला और बच्चों का कोई सुराग नहीं मिला। हालांकि, मामले में किसी भी पक्ष ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई है।

 

पुलिस ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए हर संभव स्थान पर तलाशी जारी है और जनता से अपील की है कि यदि किसी के पास महिला और बच्चों के बारे में जानकारी है, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।

Leave a Reply