Wednesday, January 14

छिंदवाड़ा में मिठाई खाने से तीसरी मौत, मल्टीपल ऑर्गन फेल्योर से 27 साल की खुशबू ने तोड़ा दम

 

This slideshow requires JavaScript.

 

छिंदवाड़ा: जुन्नारदेव के एक होटल में छोड़ी गई लावारिस मिठाई खाने से हुई फूड प्वाइजनिंग ने अब तक तीन लोगों की जान ले ली है। बुधवार सुबह नागपुर में उपचार के दौरान खुशबू (27) की मौत हो गई। इससे पहले पीएचई गार्ड दशरू यदुवंशी और बुजुर्ग सुंदर लाल कथूरिया की भी मृत्यु हो चुकी थी।

 

मौत का कारण बनी होटल में छोड़ी गई मिठाई:

जुन्नारदेव के होटल में किसी अज्ञात व्यक्ति ने मिठाई से भरी थैली छोड़ दी थी। जब कोई इसे लेने नहीं लौटा, तो पीएचई गार्ड दशरू यदुवंशी ने मिठाई का डिब्बा निकाल लिया और वहीं मौजूद सुंदर लाल, उनकी पत्नी संतोषी बाई और पोती खुशबू के साथ खा लिया। कुछ ही देर में चारों की तबीयत बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

 

एक-एक कर मौतें:

 

11 जनवरी को दशरू यदुवंशी की मृत्यु हुई।

अगले दिन सुंदर लाल कथूरिया दम तोड़ गए।

बुधवार सुबह खुशबू ने नागपुर में अंतिम सांस ली।

अब केवल संतोषी बाई जीवित हैं, जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

 

परिवार ने जताई साजिश की आशंका:

मृतका खुशबू की बहन मुस्कान खरे ने बताया कि खुशबू का अपने ससुराल पक्ष से विवाद चल रहा था। परिवार को संदेह है कि यह सोची-समझी साजिश हो सकती है और मिठाई जानबूझकर होटल में छोड़ी गई हो।

 

पुलिस जांच और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे:

जुन्नारदेव थाना प्रभारी राकेश बघेल ने बताया कि होटल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस उस व्यक्ति की पहचान करने की कोशिश कर रही है जिसने मिठाई की थैली छोड़ी।

 

मेडिकल रिपोर्ट से खुलेंगे राज:

ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. सुरेश नागवंशी ने कहा कि फूड सैंपल और शवों की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के असली कारणों की पुष्टि हो सकेगी। प्रारंभिक तौर पर फूड प्वाइजनिंग की आशंका जताई जा रही है, लेकिन यह भी देखा जा रहा है कि मिठाई में जहरीला पदार्थ मिलाया गया था या नहीं।

 

शहर में दहशत:

इस घटना के बाद जुन्नारदेव में लोगों में भय और सतर्कता बढ़ गई है। स्थानीय लोग अब होटल या सार्वजनिक स्थानों पर छोड़ी गई किसी भी खाद्य सामग्री को लेकर बेहद सावधान हैं।

 

Leave a Reply