
भोपाल: महिलाओं की सुरक्षा के लिए मध्य प्रदेश पुलिस ने ‘सेफ सिटी’ अभियान के तहत 1000 करोड़ रुपये की अभूतपूर्व योजना तैयार की है। इस योजना के तहत प्रदेश के सभी प्रमुख शहरों में सवा लाख स्मार्ट CCTV कैमरे लगाए जाएंगे, जो AI और वीडियो एनालिटिक्स से लैस होंगे।
कैसे काम करेंगे स्मार्ट कैमरे:
ये अत्याधुनिक कैमरे 24 घंटे निगरानी करेंगे और किसी भी संभावित खतरे को तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित करेंगे। यदि कोई महिला सुनसान गली में अकेली जा रही हो या किसी झुंड के बीच फंसी हो, तो सिस्टम ‘खतरे का संकेत’ मानकर तत्काल अलर्ट भेजेगा।
सुसाइड और सड़क सुरक्षा पर भी नियंत्रण:
कैमरों को पुलों से आत्महत्या रोकने और सड़क दुर्घटनाओं की निगरानी के लिए भी प्रोग्राम किया जाएगा। रेलवे स्टेशन, डायल 112 और थानों के लगभग 25 हजार पुराने कैमरों को भी इस सिस्टम में जोड़कर एक संपूर्ण ग्रिड तैयार किया जाएगा।
लखनऊ मॉडल पर आधारित निगरानी:
प्रदेश में 65 हाई-टेक कंट्रोल रूम बनाए जाएंगे। यह मॉडल सड़कों पर तेज रफ्तार वाहनों, संदिग्ध गतिविधियों और पुलिस कर्मियों की ड्यूटी की निगरानी को भी सुनिश्चित करेगा। निर्भया फंड के तहत यह प्रोजेक्ट महिलाओं की सुरक्षा को नया आयाम देगा।