
नई दिल्ली: भारत में आयोजित होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 के दौरान अमेरिकी टीम के पाकिस्तानी मूल के क्रिकेटरों के वीजा को लेकर सोशल मीडिया पर विवाद खड़ा हो गया। यूएस टीम के तेज गेंदबाज अली खान ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा कि “भारत ने वीजा देने से इंकार किया”, जिससे सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया।
हालांकि, मीडिया रिपोर्ट और अधिकारियों के हवाले से स्पष्ट किया गया है कि अली खान, शाहयान जहांगीर, मोहम्मद मोहसिन और एहसान आदिल सहित सभी पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी क्रिकेटरों का वीजा आवेदन अभी भी प्रोसेस में है। किसी को वीजा देने से इंकार नहीं किया गया है। वर्तमान में यह स्टैंडर्ड एडमिनिस्ट्रेटिव रिव्यू के तहत है, जो ऐसे मामलों में सामान्य प्रक्रिया है।
यूएस टीम फिलहाल श्रीलंका में तैयारी कर रही है और चारों क्रिकेटरों ने 13 जनवरी को कोलंबो स्थित भारतीय उच्चायोग में वीजा अपॉइंटमेंट अटेंड की थी। अधिकारियों ने कहा कि वीजा प्रक्रिया में कुछ अतिरिक्त जानकारी मांगी गई थी, जो टीम मैनेजमेंट द्वारा उपलब्ध कराई जा चुकी है। जैसे ही विदेशी मंत्रालय से क्लियरेंस मिलेगी, खिलाड़ियों से आगे की प्रक्रिया के लिए संपर्क किया जाएगा।
इस प्रक्रिया में कोई भेदभाव नहीं किया गया है। यह रूटीन प्रक्रिया मोइन अली, उस्मान ख्वाजा और अन्य पाकिस्तानी मूल के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों के लिए भी अपनाई जाती है।
टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन 7 फरवरी से 8 मई तक भारत और श्रीलंका में होगा। अमेरिका को ग्रुप-ए में भारत के साथ रखा गया है। ग्रुप की अन्य टीमें हैं: पाकिस्तान, नामीबिया और नीदरलैंड्स।
अधिकारी स्पष्ट करते हैं कि इस प्रक्रिया में समय लग सकता है, लेकिन किसी खिलाड़ी को वीजा देने से इंकार नहीं किया गया है।