
‘भाबीजी घर पर हैं!‘ में अंगूरी भाभी के किरदार में वापसी करने के बाद से ही शिल्पा शिंदे और शुभांगी अत्रे सुर्खियों में बनी हुई हैं। शो में शिल्पा ने 10 साल तक अंगूरी भाभी का किरदार निभाया और बीच में शो छोड़ने के बाद शुभांगी ने इस भूमिका को निभाया। अब जब शिल्पा ने वापसी की, दोनों के बीच जुबानी जंग छिड़ गई।
इस विवाद पर टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि शिल्पा शिंदे और शुभांगी अत्रे दोनों ही मेहनती कलाकार हैं और किसी सीनियर एक्ट्रेस की तुलना करना उनकी बेइज्जती जैसा है। रश्मि ने ‘आईएएनएस’ से बातचीत में कहा, “एक सीनियर एक्ट्रेस होने के नाते, मुझे नहीं लगता कि शिल्पा खुद की तुलना शुभांगी से करना पसंद करेंगी। यदि उनसे तुलना करने को कहा जाए, तो यह उनके लिए बेइज्जती जैसी बात है।”
रश्मि ने आगे कहा, “शुभांगी ने अंगूरी भाभी के किरदार के लिए बहुत मेहनत की है। शिल्पा दीदी भी अपने समय में इस किरदार को बखूबी निभा चुकी हैं। शिल्पा की वापसी घर लौटने जैसी है और हमें उनका स्वागत करना चाहिए। दोनों ही कलाकारों की मेहनत की तुलना करना उचित नहीं है।”
शिल्पा शिंदे ने भी पहले इस तुलना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था, “मेरा शुभांगी अत्रे से कोई मुकाबला नहीं है। भाभीजी हमेशा शिल्पा शिंदे ही थी और इसीलिए मैं दस साल बाद वापस आई हूं।”
इस मामले में कई टीवी कलाकारों ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी। फलक नाज और सौरभ राज जैन ने शिल्पा के खिलाफ नहीं, बल्कि शुभांगी के योगदान को सराहा और शिल्पा की वापसी को सम्मानपूर्वक स्वीकार किया।