Friday, November 14

बिहार चुनाव 2025: BJP–JDU गठबंधन की बढ़त, RJD और महागठबंधन पिछड़े

पटना (NBT NEWS DESK)। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के शुरुआती रुझानों ने एक बार फिर नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की जोड़ी का करिश्मा दिखाया है। बीजेपी और जेडीयू का गठबंधन जीत की ओर मजबूती से बढ़ता नजर आ रहा है, जबकि आरजेडी और कांग्रेस के नेतृत्व वाला महागठबंधन पिछड़ता हुआ दिखाई दे रहा है।

शुरुआती रुझानों के अनुसार, जेडीयू 76, बीजेपी 68 और आरजेडी 50 सीटों पर आगे चल रही है। ये आंकड़े एग्जिट पोल के अनुमान के अनुरूप हैं और एनडीए को जीत की खुशबू महसूस हो रही है।

बीजेपी का रिएक्शन:
प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, “चुनावी रुझानों से साफ है कि एनडीए को इस बार भी जनता का जनादेश मिला है। बिहार में फिर से एनडीए सरकार बनने जा रही है। चुनाव में जीत हासिल करने के लिए नीतीश कुमार, चिराग पासवान, जीतन राम मांझी, उपेंद्र कुशवाहा, पीएम मोदी, जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भरपूर मेहनत की। हमने ‘2025, फिर से नीतीश’ के नारे के साथ चुनाव लड़ा था।”

जेडीयू का रिएक्शन:
जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और सांसद संजय कुमार झा ने कहा, “नतीजे बिल्कुल वैसे ही हैं जैसी हमने उम्मीद की थी। एनडीए भारी अंतर से जीत रहा है। दूसरी तरफ, महागठबंधन में लोग आपस में विभाग बांट रहे थे और शपथ ग्रहण की तारीख तय करने में लगे थे। जनता ही असली फैसला करती है। नीतीश कुमार लोगों से सीधे मिले और उनके चेहरों पर खुशी देखकर हमें समर्थन का एहसास हुआ। लोग आरजेडी की नेपाल-बांग्लादेश वाली भाषा के खिलाफ हैं और उम्मीदें केवल नीतीश कुमार से ही रख रहे हैं।”

एनडीए की बढ़त और महागठबंधन की पिछड़ती स्थिति से स्पष्ट है कि बिहार में फिर से नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनने जा रही है।

Leave a Reply