Tuesday, January 13

खाटूश्यामजी मार्ग पर रफ्तार का कहर: ट्रक-कार भिड़ंत में दो युवकों की मौत, डीडवाना में मासूम की गई जान

 

This slideshow requires JavaScript.

 

सीकर/डीडवाना: राजस्थान में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को रींगस क्षेत्र के खाटूश्यामजी मार्ग पर एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें ट्रक और स्विफ्ट डिजायर कार की आमने-सामने भिड़ंत में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

 

प्रत्यक्षदर्शी अशोक यादव ने बताया कि ट्रक रींगस से श्रीमाधोपुर की ओर जा रहा था, जबकि कार श्रीमाधोपुर से रींगस की तरफ आ रही थी। भिंडा स्टैंड के पास अचानक टक्कर हुई, जिससे कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और दोनों युवक उसमें फंस गए।

 

जेसीबी से निकाले गए शव

हादसे की सूचना मिलते ही रींगस थाना पुलिस मौके पर पहुंची। कार में फंसे शवों को बाहर निकालने के लिए जेसीबी मशीन की मदद ली गई। शवों को राजकीय उप जिला अस्पताल रींगस की मोर्चरी में रखवाया गया। मृतकों की पहचान कराने का काम पुलिस कर रही है।

 

सड़क पर अफरा-तफरी और यातायात बाधित

हादसे के बाद सड़क पर कुछ समय के लिए भारी भीड़ और यातायात बाधित रहा। यह मार्ग हादसों के लिए पहले भी कुख्यात है—एक दिन पहले ही महरोली मोड़ के पास डंपर ट्रक ने बाइक सवार युवक हेमंत (30) को कुचल दिया था।

 

डीडवाना-कुचामन में तेज रफ्तार का कहर

साथ ही डीडवाना-कुचामन जिले में तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने सड़क किनारे खड़े तीन लोगों को टक्कर मारी। इस हादसे में ननिहाल 9 साल की मासूम तनूजा की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हुए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार ने मासूम को करीब 150 फीट तक घसीटा। हादसे में सड़क किनारे खड़ी दो बाइक भी क्षतिग्रस्त हुई।

 

यातायात सुरक्षा पर सवाल

इन लगातार हो रहे हादसों ने एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस ने आरोपियों को पकड़कर कार्रवाई शुरू कर दी है और घायल लोगों का इलाज जारी है।

 

Leave a Reply