
टीवी जगत की चहेती जज और अभिनेत्री अर्चना पूरन सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल पर नया व्लॉग पोस्ट किया है, जो इस बार कपिल शर्मा के शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो‘ के सेट के पीछे की मजेदार झलकियाँ दिखा रहा है। व्लॉग में अर्चना की विशाल डायमंड रिंग ने सुनील ग्रोवर और कृष्णा अभिषेक का ध्यान खींचा और दोनों के लिए हंसी का कारण बन गई।
वैनिटी वैन में हुई मस्ती
व्लॉग में दिखाया गया है कि अर्चना अपने परिवार – पति परमीत सेठी और दोनों बेटों – से सेट पर जाने से पहले बातचीत करती हैं। परिवार पूछता है, “आज क्या स्पेशल है?” तब अर्चना बताती हैं कि आज शो की शूटिंग का पहला दिन है। इसके बाद अर्चना फिल्म सिटी में अपनी वैनिटी वैन में तैयार होती हैं और कृष्णा अभिषेक से मिलती हैं। कृष्णा उनकी अंगूठी को देखकर कहते हैं, “बहुत पैसा है!” और मजाकिया अंदाज में उसकी कीमत की कल्पना करते हैं।
सुनील ग्रोवर ने भी किया मजाक
अर्चना जब सुनील ग्रोवर की वैनिटी वैन में पहुंचती हैं, तो सुनील ग्रोवर तुरंत मजाक करते हुए कहते हैं, “इस अंगूठी की कीमत तो मुंबई में 7 बेडरूम फ्लैट जितनी होगी।“ इसके बाद सुनील पूछते हैं कि क्या उन्हें शो में मजाक किए जाने से कभी आपत्ति होती है। अर्चना मुस्कुराते हुए कहती हैं, “बिलकुल नहीं।“ सुनील हंसकर कहते हैं, “बस यही तो सुनना चाहते थे।“
व्लॉग में सेट पर कपिल शर्मा और महिला क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के साथ मस्ती-मजाक की झलकियां भी देखने को मिलती हैं। यह वीडियो दर्शकों के लिए शो के पर्दे के पीछे की हल्की-फुल्की और मनोरंजक दुनिया का मजेदार अनुभव पेश करता है।