
भोपाल: राजधानी भोपाल के नादरा बस स्टैंड पर सोमवार को एक ऐसा हादसा हुआ, जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया। हनुमानगंज थाने में पदस्थ सब-इंस्पेक्टर विवेक शर्मा ने त्वरित कार्रवाई और सूझबूझ से एक युवक की जान बचाई।
घटना उस समय हुई जब सब-इंस्पेक्टर शर्मा बस स्टैंड पर यातायात और सुरक्षा व्यवस्था संभाल रहे थे। तभी उनकी नजर एक युवक पर पड़ी, जो बैटरी रिक्शा से उतरते ही अचानक बेसुध होकर सड़क पर गिर पड़ा। युवक के साथ मौजूद उसका दोस्त घबराया और मदद के लिए चिल्लाने लगा। युवक की पहचान पंजाब (लुधियाना-जालंधर) निवासी गुलाब सिंह के रूप में हुई।
सीपीआर से लौटाई जिंदगी
विवेक शर्मा ने देखा कि गिरने के बाद युवक की सांसें थम गई थीं और शरीर में कोई हलचल नहीं थी। तुरंत उन्होंने सीपीआर (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन) शुरू किया। करीब 30-45 सेकंड तक लगातार छाती को पंप करने के बाद चमत्कार हुआ और युवक ने गहरी सांस ली।
अस्पताल में भर्ती, हालत अब सामान्य
होश आने के बाद विवेक शर्मा ने युवक के चेहरे पर पानी के छींटे मारे और उसे तुरंत हमीदिया अस्पताल भिजवाया। पुलिस की तत्परता के कारण गुलाब सिंह की जान बच गई। अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार, अब उसकी हालत सामान्य है।
राजधानी पुलिस और आम लोग सब-इंस्पेक्टर विवेक शर्मा की इस मानवता और तत्परता की खुले दिल से सराहना कर रहे हैं।