
नई दिल्ली। दलाल स्ट्रीट पर सोमवार को लंबे समय बाद राहत की सांस देखने को मिली। पिछले पांच कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट का सिलसिला टूट गया और भारतीय शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद हुए। बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 301.93 अंक यानी 0.36 प्रतिशत की बढ़त के साथ 83,878.17 अंक पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 106.95 अंक यानी 0.42 प्रतिशत चढ़कर 25,790.25 अंक पर पहुंच गया।
कारोबार के दौरान बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखा गया। सुबह के सत्र में सेंसेक्स एक समय 715 अंक तक लुढ़क गया था और निफ्टी भी 200 अंकों से ज्यादा फिसल गया था। हालांकि, भारत–अमेरिका व्यापार समझौते को लेकर नई उम्मीदों और एनर्जी, बैंकिंग व मेटल शेयरों में निचले स्तरों पर आई खरीदारी से बाजार ने जोरदार वापसी की।
इन दिग्गज शेयरों ने संभाला बाजार
सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा स्टील, एशियन पेंट्स, ट्रेंट, भारतीय स्टेट बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईसीआईसीआई बैंक और भारती एयरटेल के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली। दूसरी ओर, इन्फोसिस, बजाज फाइनेंस, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, लार्सन एंड टुब्रो और एचडीएफसी बैंक के शेयर दबाव में रहे और नुकसान के साथ बंद हुए।
इन शेयरों में दिख रही मजबूत खरीदारी
तकनीकी संकेतकों के अनुसार, जिन शेयरों में फिलहाल मजबूत खरीदारी का रुझान दिखाई दे रहा है, उनमें IFCI, Force Motors, Hindustan Copper, BSE, Premier Energies, Power Finance Corporation (PFC) और Hindustan Zinc प्रमुख हैं। इन शेयरों ने अपने-अपने 52 सप्ताह के उच्च स्तर को पार कर लिया है, जो आगे भी तेजी जारी रहने का संकेत देता है।
इन स्टॉक्स में मंदी के संकेत
वहीं, एमएसीडी (MACD) इंडिकेटर ने कुछ शेयरों में कमजोरी के संकेत दिए हैं। Tejas Networks, City Union Bank, GE Vernova T&D India, Signatureglobal India, Reliance Infrastructure, Maharashtra Scooter और Cohance Lifesciences के शेयरों में मंदी का रुझान बनता दिख रहा है। इसका अर्थ है कि इन शेयरों में आगे दबाव बना रह सकता है।
सतर्कता जरूरी
विशेषज्ञों का मानना है कि बाजार में फिलहाल रिकवरी के संकेत जरूर हैं, लेकिन भू-राजनीतिक तनाव और विदेशी निवेशकों की बिकवाली जैसे कारक अभी भी जोखिम पैदा कर सकते हैं। ऐसे में निवेशकों को सोच-समझकर और विशेषज्ञ सलाह के साथ ही निवेश का फैसला लेना चाहिए।