Tuesday, January 13

इतिहास रचने से सिर्फ 34 रन दूर श्रेयस अय्यर वनडे में सबसे तेज़ 3,000 रन बनाने वाले भारतीय बन सकते हैं, सचिन–कोहली–रोहित सब रह जाएंगे पीछे

नई दिल्ली। भारत और न्यूजीलैंड के बीच बुधवार को खेले जाने वाले दूसरे वनडे मुकाबले में भारतीय उपकप्तान श्रेयस अय्यर के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका होगा। अय्यर को अपने वनडे करियर के 3,000 रन पूरे करने के लिए महज 34 रन की जरूरत है। जैसे ही वह यह आंकड़ा छूएंगे, भारतीय क्रिकेट में एक नया रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा।

This slideshow requires JavaScript.

अगर श्रेयस अय्यर यह उपलब्धि हासिल कर लेते हैं, तो वह सबसे कम पारियों में 3,000 वनडे रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। इस मामले में वह सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों को भी पीछे छोड़ देंगे।

 

शिखर धवन का रिकॉर्ड खतरे में

फिलहाल भारतीय क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 3,000 वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड शिखर धवन के नाम दर्ज है। धवन ने यह मुकाम 72 पारियों में हासिल किया था।
वहीं,

  • विराट कोहली – 75 पारियां
  • केएल राहुल – 78 पारियां
  • नवजोत सिंह सिद्धू – 79 पारियां
  • सौरव गांगुली – 82 पारियां

श्रेयस अय्यर अब तक 68 पारियों में 2,966 रन बना चुके हैं। ऐसे में अगर वह दूसरे वनडे में 34 रन बना लेते हैं, तो 69 पारियों में ही 3,000 रन पूरे कर धवन का रिकॉर्ड तोड़ देंगे।

 

वर्ल्ड क्रिकेट में भी बड़ी छलांग

इतना ही नहीं, यह उपलब्धि अय्यर को वर्ल्ड क्रिकेट में भी खास क्लब में पहुंचा देगी। 69 पारियों में 3,000 रन बनाकर वह वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स के साथ संयुक्त रूप से दुनिया के चौथे सबसे तेज बल्लेबाज बन जाएंगे।

 

सबसे कम पारियों में 3,000 वनडे रन (विश्व रिकॉर्ड)

  • हाशिम अमला (दक्षिण अफ्रीका) – 57 पारियां
  • शाई होप (वेस्टइंडीज) – 67 पारियां
  • फखर जमान (पाकिस्तान) – 67 पारियां
  • इमाम-उल-हक (पाकिस्तान) – 67 पारियां
  • बाबर आजम (पाकिस्तान) – 68 पारियां
  • विवियन रिचर्ड्स (वेस्टइंडीज) – 69 पारियां

 

शानदार फॉर्म में हैं अय्यर

श्रेयस अय्यर ने भारत के लिए 2017 में वनडे डेब्यू किया था। चोटों और टीम में अंदर-बाहर होने के बावजूद उन्होंने हर बार अपनी काबिलियत साबित की है। हाल ही में चोट से वापसी के बाद उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में 82 और 45 रन की पारियां खेलीं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में भी अय्यर ने 47 गेंदों पर 49 रन बनाकर अपनी फॉर्म का संकेत दे दिया है। ऐसे में दूसरे वनडे में उनका 34 रन बनाना मुश्किल नहीं माना जा रहा।

 

नजरें टिकी हैं राजकोट पर

अब सभी की निगाहें राजकोट में होने वाले दूसरे वनडे पर टिकी होंगी, जहां श्रेयस अय्यर के बल्ले से निकलते ही भारतीय क्रिकेट का एक बड़ा रिकॉर्ड इतिहास बन सकता है

 

Leave a Reply