
गरियाबंद (छत्तीसगढ़): जिले के उरमाल में आयोजित एक ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रम में डांसर्स द्वारा मंच पर अर्धनग्न प्रदर्शन करने का मामला सामने आया। इस विवादित कार्यक्रम में मैनपुर SDM तुलसी दास मरकाम और कई पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद SDM को हटा दिया गया और तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया।
कलेक्टर भगवान सिंह उइके ने SDM के खिलाफ जांच कमेटी बनाई है। SP वेदव्रत सिरमौर्य ने डांसर्स से अनुचित व्यवहार करने वाले प्रधान आरक्षक डिलोचन रावटे, आरक्षक शुभम चौहान और आरक्षक जय कंसारी को सस्पेंड किया।
बाल संरक्षण आयोग ने आदेश दिया है कि कार्यक्रम में किसी नाबालिग की मौजूदगी की जांच कर 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। वहीं, आयोजन समिति के 14 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार व्यक्तियों में देवेंद्र राजपूत, गोविंद देवांगन, नरेंद्र साहू, हसन खान, हरदयाल नागेश, मुकेश अग्रवाल, लाल कृष्ण कश्यप, राजेश कश्यप, सचिन कश्यप, लीलाधर साहू, ललित कौशिक, विकास यादव, जम्बूधर और उमेश यादव शामिल हैं।
स्थानीय युवकों की शिकायत पर पहले भी कुछ आयोजकों के खिलाफ कार्रवाई हुई थी। कटक (ओडिशा) की जय दुर्गा ओपेरा की बार डांसरों ने 8, 9 और 10 जनवरी को अश्लील डांस किया। डांसरों की प्रतिदिन फीस 60 हजार रुपये तय थी और टिकट 200 से 400 रुपये में बेचे गए।