
नई दिल्ली: सरकारी वाहन पोर्टल Vahan के आंकड़ों के अनुसार, ओला इलेक्ट्रिक ने दिसंबर 2025 में कुल 9,020 इलेक्ट्रिक वाहनों का पंजीकरण कराया। इस उपलब्धि के साथ कंपनी का मार्केट शेयर 9.3 प्रतिशत तक बढ़ गया, जबकि महीने के दूसरे पखवाड़े में यह आंकड़ा लगभग 12 प्रतिशत तक पहुंच गया। ओला इलेक्ट्रिक फिलहाल टीवीएस, बजाज, एथर और हीरो विडा जैसी कंपनियों के पीछे स्थान रखती है।
कंपनी ने इस उछाल का श्रेय अपने हाइपरसर्विस प्रोग्राम को दिया है। इस कार्यक्रम के तहत ग्राहकों को बेहतर सेवा प्रदान करने, पेंडिंग सर्विस मामलों का त्वरित निपटारा करने और कर्मचारियों की क्षमता बढ़ाने पर जोर दिया गया। कंपनी के अनुसार, दिसंबर 2025 में 77 प्रतिशत सर्विस रिक्वेस्ट उसी दिन पूरी की गईं, जिससे ग्राहकों को बेहतर सर्विसिंग अनुभव मिला।
ओला इलेक्ट्रिक के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक भाविश अग्रवाल ने कहा कि यह आंकड़ा मांग में सुधार का संकेत है और इससे कंपनी की सस्टेनेबल ग्रोथ और ऑपरेटिंग क्षमता में सुधार होगा। उन्होंने यह भी कहा कि कंपनी शॉर्ट टर्म एग्जिक्यूशन और लॉन्ग टर्म टेक्नॉलॉजिकल रूपरेखा दोनों को मजबूत कर रही है, ताकि लंबी अवधि में स्थायी विकास सुनिश्चित किया जा सके।
इस सुधार के चलते ओला इलेक्ट्रिक तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पंजाब और हरियाणा सहित लगभग एक दर्जन राज्यों में टॉप 3 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनियों में शामिल हो गई है।
वर्तमान में ओला इलेक्ट्रिक विभिन्न मॉडल की स्कूटर और मोटरसाइकल बेच रही है, जिनकी एक्स–शोरूम कीमत 59,999 रुपये से लेकर 2.50 लाख रुपये तक है।