Saturday, January 10

नीतीश कुमार के लिए ‘भारत रत्न’ की मांग में बढ़ा जोर, जीतन राम मांझी ने भी किया समर्थन

 

This slideshow requires JavaScript.

 

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ से नवाजने की मांग अब राजनीतिक और सामाजिक स्तर पर तेजी से बढ़ रही है। जनता दल (यूनाइटेड) के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखने के बाद अब एनडीए के प्रमुख सहयोगी और हम पार्टी के संरक्षक जीतन राम मांझी ने भी इस प्रस्ताव का समर्थन किया है।

 

केन्द्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “भारत रत्न नीतीश कुमार, ये शब्द सुनने में कितना अच्छा लगेगा। हमें पूर्ण विश्वास है कि अपने फैसले से सबको चौंकाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ‘भारत रत्न’ से नवाजने का निर्णय लेकर एक बार फिर सबको चौंकाएंगे।”

 

केसी त्यागी की पहल

इससे पहले शुक्रवार को जनता दल (यूनाइटेड) के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर नीतीश कुमार को ‘भारत रत्न’ देने की मांग की थी। पत्र में उन्होंने लिखा कि समाजवादी आंदोलन के बचे अनमोल रत्न नीतीश कुमार इस सम्मान के योग्य हैं। केसी त्यागी ने कहा, “30 मार्च 2024 हमारे पुरखों के सम्मान का दिन है। आपके प्रयासों से उन्हें ‘भारत रत्न’ से अलंकृत किया गया था। स्व. चौधरी चरण सिंह एवं स्व. कर्पूरी ठाकुर की ओर किए गए जनहित और हाशिए पर गए लोगों को संगठित करने के प्रयासों की सार्थकता आज भी सामने है। इन प्रयासों के परिणामस्वरूप समाजवादी आंदोलन के शेष अनमोल रत्न नीतीश कुमार को भी यह सम्मान दिया जाना चाहिए।”

 

पत्र में यह भी उल्लेख किया गया कि पहले भी कई नायकों को जीवित रहते हुए ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किया जा चुका है, इसलिए करोड़ों जनमानस की ओर से यह आशा की जाती है कि प्रधानमंत्री मोदी नीतीश कुमार को यह सर्वोच्च सम्मान देंगे।

 

पहले भी उठ चुकी है मांग

नीतीश कुमार के लिए ‘भारत रत्न’ की मांग कोई नई नहीं है। इससे पहले भी कई पार्टी और सामाजिक नेताओं ने इस दिशा में आवाज उठाई थी। अब जीतन राम मांझी का समर्थन मिलने के बाद यह मांग और अधिक मजबूती पकड़ती दिख रही है।

 

Leave a Reply